1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम साहब, शिप्रा तो मिल गई कंचन और गुड़िया अब भी लापता

शिप्रा केस के बाद दो अन्य लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चला है।

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Mar 04, 2016

shipra malik

shipra malik

नोएडा।
नोएडा की शिप्रा मलिक हो या गाजियाबाद की दीप्ति सरना, दोनों ही मामलों में सीएम अखिलेश यादव ने इंट्रेस्ट दिखाया, लेकिन कुछ मामले अब भी अनसुलझे हैं। शिप्रा केस के बाद दो अन्य लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चला है।


चार दिन से गायब है कंचन


शिप्रा के अपहरण से पांच घंटे पहले ही सदरपुर गांव से भी 11वीं की छात्रा दिनदहाड़े गायब हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज नहीं की। एसएसपी से शिकायत करने पर मामला दर्ज किया गया लेकिन मामले में अभी तक कुछ खास अपडेट नहीं मिली है।


कूड़ा फेंकने गर्इ थी छात्रा


सेक्टर-41 निवासी छात्रा घर से कूड़ा फेेंकने गई थी। छात्रा के पिता प्रेमनाथ का कहना है कि दो दिन तंग करने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। चार दिन बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं है। पत्नी की मौत के बाद से बेटी कंचन ही घर का सारा काम करती थी। वह पास ही इंडियन पब्लिक स्कूल में 11वीं में पढ़ती है। वह बताते हैं कि 29 फरवरी को बेटी के अपहरण हो जाने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो दो दिन तक फोटो की साइज को लेकर उन्हें चक्कर कटाए गए। वह कहते हैं कि पुलिस कभी छोटी फोटो मांगती तो कभी बड़ी।


घर में घुसकर गुड़िया का अपहरण


ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में भी एक छात्रा का अपहरण हआ है, जिसमें अब तक कोई अपडेट नहीं मिला है। इलाके के सरस्वती अपार्टमेंट में रहने वाली 16 साल की गुड़िया के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने 24 फरवरी की सुबह चार बजे घर में घुसकर हर कमरे में बेहोशी का स्प्रे छिड़का, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद 11वीं में पढ़़ने वाली गुडिया का अपहरण किया गया, लेकिन छात्रा की छोटी बहन ने आरोपियों को देख लिया था। गुड़िया की मां ने पुलिस से मदद मांगी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हथियारबंद थे।

ये भी पढ़ें

image