ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में भी एक छात्रा का अपहरण हआ है, जिसमें अब तक कोई अपडेट नहीं मिला है। इलाके के सरस्वती अपार्टमेंट में रहने वाली 16 साल की गुड़िया के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने 24 फरवरी की सुबह चार बजे घर में घुसकर हर कमरे में बेहोशी का स्प्रे छिड़का, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद 11वीं में पढ़़ने वाली गुडिया का अपहरण किया गया, लेकिन छात्रा की छोटी बहन ने आरोपियों को देख लिया था। गुड़िया की मां ने पुलिस से मदद मांगी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हथियारबंद थे।