
नोएडा। भारत में क्रिकेट को जितना पसंद किया जाता है, शायद ही किसी और खेल को इतना महत्व दिया जाता हो। वहीं जब बात आती है इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की तो आप समझ ही सकते हैं कि लोगों के बीच क्रिकेट का क्रेज कितना बढ़ जाता है। आज आईपीएल के 11वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच है।
वहीं यूपी और खासकर नोएडा के लिए यह मैच इसलिए खास है कि क्योंकि इसमें तेज गेंदबाज शिवम मावी की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिल सकती है। जिसका लोगों को काफी इंतजार भी है। हाल ही में अंडर-19 विश्व कप में अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहे सेक्टर-71 में रहने वाले 19 वर्षीय गेंदबाज शिवम मावी पहली बार आईपीएल में खेलने वाला है। जिसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ की कीमत पर खरीदा है। वहीं शिवम के परिजन भी काफी खुश हैं और अपने बेटे को फिर से टीवी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
शिवम के पिता पंकज मावी ने बताया कि आज कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला मैच है और उम्मीद है कि उनका बेटा इसमें खेलेगा और अपने प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि जब से शिवम अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलकर आया है तब से हमारे घर लोग बधाई देने के लिए जुटे रहते हैं।
बता दें कि शिवम मावी 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने पत्रिका से खास बातचीत कर बताया था कि एक समय उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, लेकिन इस सबको पीछे छोड़ उन्होंने अपने परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। शिवम भारत के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
Published on:
08 Apr 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
