
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं। यदि मोदी सरकार किसानों को पुलिस बल का इस्तेमाल कर हटाते है तो हम किसानों का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को विपक्षी दलों का बताकर बदनाम कर रही है। मैं भी गाजीपुर बॉर्डर जाना चाहता था लेकिन फिर सरकार इसे विपक्षी दलों का आंदोलन कहेगी। इसलिए नहीं गया।
बता दें कि शनिवार दोपहर शिवपाल यादव सेक्टर 15ए में स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युजनसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो और उनके कार्यकर्ता हमेशा किसानों के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सपा के साथ विलय नहीं करेगी। हालांकि वह गठबंधन करने के लिए तैयार हैं और हमारी बात भी चल रही है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी तैयारी कर रही है। उनका प्रयास है कि छोटे दलों को अपने साथ लेकर आएं।
कृषि कानून कॉरपोरेट घरानों के लाभ के लिए बताया
शिवपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो नए कृषि कानून लेकर आई है उनसे सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के सभी फैसले जनता और राष्ट्र के हित में नहीं हैं। किसानों का साथ देने के लिए जरूरत पड़ने पर वह जेल भरो आंदोलन भी शुरू करेंगे। लोगों को इन फैसलों की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
07 Feb 2021 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
