
नोएडा। गौतमबुद्धनगर से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए जाने वाली पांच ट्रेनें चलाने की घोषणा हुई थी। ये ट्रेनें दनकौर और दादरी रेलवे स्टेशन से चलनी थी। सभी अधिकारियों ने दोनों स्टेशनों का निरीक्षण भी किया था लेकिन गुरुवार देर शाम तक बिहार से एनओसी नहीं मिलने की वजह से देर रात इस योजना को टाल दिया गया। अब ये ट्रेनें 16 मई को जाएंगी। इनक शेड्यूल भी तय हो गया है। वहीं, गाजियाबाद से भी 15 मई को स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला हुआ है।
80 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन
गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों कहना कि पहले चरण में उन श्रमिकों को भेजा जाएगा, जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया है। अधिकारियों की मानें तो गौतमबुद्धनगर जिले से बिहार जाने के लिए करीब 80 हजार श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें भेजने के लिए यहां से पांच श्रमिक ट्रेनें चलेंगी। एक बार में इन सभी ट्रेन में 7500 यात्री ही जा सकेंगे।
अधिकारियों ने की तैयारी
प्रशासनिक अधिकारी गौतम बुद्ध नगर श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थानो पर भेजने की तैयारी में जुटे है। इसको लेकर गुरुवार को दादरी रेलवे स्टेशन और दनकौर रेलवे स्टेशन पर जिला अधिकारी व डीसीपी ने निरीक्षण किया था। इस बीच दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोले बनाए गए। प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। कमिश्नर मुख्यालय पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच बैठक में ट्रेन की समय सारिणी से करीब तीन घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को छोड़ने पर चर्चा हुई।
यह है शेड्यूल
दादरी रेलवे स्टेशन से औरंगाबाद— सुबह 11 बजे
दनकौर रेलवे स्टेशन से बक्सर— दोपहर 12 बजे
दादरी से सासाराम (रोहतास)— अपराह्न 3 बजे
दनकौर से सिवान— अपराह्न 4 बजे
इनको मिलेगा मौका
- जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
— जिन लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैवे अपना विवरण देते हुए तुरंत पंजीकरण कराएं। जो लोग पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उनको दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है।
- ट्रेन से जाने के तिथि, समय, रेलवे स्टेशन का नाम की सूचना चयनित मजदूरों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दी जाएगी। वहीं एसएमएस उनकी यात्रा का टिकट के रूप में मान्य होगा।
- श्रमिकों को स्टेशन तक ले जाने के लिए भी एसएमएस किया जाएगा। इसमें स्थान का जिक्र होगा। वहां से बस के माध्यम से श्रमिक स्टेशन तक पहुंचेंगे। बस भी प्रशसन की तरफ से उपलबध होगी। एसएमएस ही बस के टिकट के लिए भी मान्य होगा।
— यदि एमएसएम प्राप्त नहीं होता है तो आपको इंतजार करना होगा। कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एसएमएस के बिना किसी अन्य व्यक्ति को रेल या बस में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
- अन्य बचे श्रमिकों को गौतम बुद्ध नगर से भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसकी सूचना उन्हें आने वाले समय में दी जाएगी।
Updated on:
15 May 2020 03:54 pm
Published on:
15 May 2020 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
