24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो क्या एक बार फिर भारत पर होगा मुगलों का राज…?

ओवैसी के बयान के बाद पत्रिका की साध्वी प्राची से खास बातचीत

2 min read
Google source verification

image

Archana Sahu

Mar 15, 2016

sadhavi

sadhavi

नोएडा
। एमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी हमेशा से अपने भारत विरोधी भाषणों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार फिर से उन्होंने भारत माता की जय का नारा न लगाने की बात कहकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। इससे जहां उनका चौतरफा विरोध हो रहा है, वहीं इस मामले में साध्वी प्राची भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह की बयानबाजी और ओवैसी जैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं है जब भारत में एक बार फिर मुगलों का राज होगा। पत्रिका टीम से विहिप नेता साध्वी प्राची की विशेष बातचीत।


सोमवार को ओवैसी द्वारा भारत माता की जय न बोलने के बयान पर साध्वी ने कहा कि ओवैसी का ये बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर अगर कोई व्यक्ति ये कह दे की वह भारत मां की जय नहीं बोलेगा तो वह भारत का नहीं, पाकिस्तान का है। ऐसे लोग पाकिस्तानी एजेंट हैं। ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है इन्हें देशद्रोही करार साबित कर देना चाहिए।



साध्वी ने आगे कहा कि भारत की विरासत सैकड़ों साल पुरानी है, जिसे कोई सविधान बांध नहीं सकता। ये तो वो वाली बात हो गई अपनी मां को मां न कह कर किसी और को अपनी मां कह देना। उन्होंने कहा कि अगर भारत में इस तरह की बयानबाजी को अभी नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में एक बार फिर मुगलों का राज होगा। हम लोग एक बार फिर से गुलाम हो जाएंगे।


यह है पूरा मामला

दरअसल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम ) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को लातूर जिले की उडगीर तहसील में एक रैली में संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए उन पर हमला बोला था। ओवैसी ने कहा था कि 'हम पूछना चाहते हैं आरएसएस के मोहन भागवत साहब से... उन्होंने नागपुर में कहा कि मुल्क में ऐसे लोग हैं, जो नारा नहीं लगाते हैं भारत माता की जय का। उनको सिखाना पड़ेगा।'



इस बात पर ओवैसी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि संविधान में कहीं भी 'भारत माता की जय' बोलना नहीं लिखा गया है। और ये साफ कर दूं कि 'भागवत साहब मैं नहीं लगाता नारा... क्या करेंगे आप? मेरे गले पर छुरी भी रख देंगे तो भी नहीं बोलूगा मैं... क्योंकि भारत के संविधान में नहीं लिखा है, भारत माता की जय बोलना।'

ये भी पढ़ें

image