नोेएडा। राजन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें लगाता है कि हम लोग समाज के अगृणी हैं और समाज से बहुत कुछ पाते हैं। जब हम सक्षम हो जाएं तो हमें समाज को भी कुछ देना चाहिए। जब मैं टूर पर होता था तो देखता था कि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें खाना तक नहीं मिलता। इसलिए मैंने फैसला किया कि ऐसे लोगों की मदद की जाए जो जरूरतमंद हैं।