नोएडा में दिनदहाडे़ हुई अंकित चौहान की हत्या के मामले में एक साल बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है। इसका कारण नोएडा पुलिस को हत्यारों के विषय में कोई भी तथ्य न निकाल पाना है। पुलिस एक साल में आरोपी तो दूर हत्या की वजह तक नहीं पता लगा सकी है। पुलिस जांच के इसी रवैये को देखते हुए अंकित के परिजन पिछले काफी समय से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे थे, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोहर लगा दी है।