11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse 2018 : जानिए, 13 जुलाई को कितने बजे पड़ रहा साल का दूसरा ग्रहण

आषाढ़ महीने की अमावस्या को इस साल का दूसरा ग्रहण लगने वाला है।

2 min read
Google source verification

नोएडा। जुलाई में सावन का माह शुरु होने जा रहा है। जिसके लिए अभी से देशभर के मंदिरों में तैयारियां शुरु हो चुकी है। वहीं इसी महीने में सूर्य ग्रहण में भी लगने वाला है। दरअसल, आषाढ़ महीने की अमावस्या को यानी अगामी 13 जुलाई 2018 को इस साल का दूसरा ग्रहण लगने वाला है। भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया व इसके आसपास के द्वीपों में दिखाई देगा। हालांकि कहा जाता है कि आकाश मंडल में मौजूद प्रत्येक ग्रह का प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है। इसके चलते बताया जा रहा है कि इसका असर प्रकृति पर जरूर होगा।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में किसान के खेत से मिला था डेढ़ क्विंटल सोना!

इन देशों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

बता दें कि सूर्य ग्रहण पृथ्वी के धु्रवीय क्षेत्रों, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, स्टीवर्ट आईलैंड व होबार्ट में आंशिक रूप से दिखाई देगा। इसके साथ ही आसपास के द्वीपों में भी 13 जुलाई को होने वाला सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

सूर्य ग्रहण का समय

भारतीय समयानुसार 13 जुलाई को प्रात: 7 बजकर 18 मिनट 23 सेकंड पर सूर्य ग्रहण प्रारंभ होगा। इसका मध्य 8 बजकर 13 मिनट 5 सैकेंड पर और मोक्ष 9 बजकर 43 मिनट व 44 सेकंड पर होगा।

यह भी पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आसान तरीका, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ग्रहण के दौरान करें ये उपाय

लाल मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शास्त्री का कहना है कि देश में सूर्य ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि बावजूद इसके कुछ राशियों पर ग्रहण का असर देखने को मिलेगा। इनमें कर्क, मिथुन और सिंह राशि के लोग शामिल हैं। ग्रहण के दौरान प्रभावित राशियों के लोगों को शिव चालीसा व भगवान शिव का जाप करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : मिशन 2019 से पहले मुश्किल में बीजेपी, इस बीजेपी नेता के खिलाफ SC/ST का मुकदमा दर्ज

सूर्य ग्रहण के समय न करें ये काम

- ग्रहण के दौरान लोगों को कुछ भी खाना या पीना नहीं चाहिए।

- महिलाओं को चाकू, कैंची, सूई-धागे आदि का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।

- गर्भवती महिलाओं को अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

- ग्रहण के दौरान बालों में कंघी, नहाना, ब्रश आदि भी नहीं करना चाहिए।