
नोएडा के मूर्तिकार की इस मूर्ति को देखने देश विदेश से आए इतने लोग, 10 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
नोएडा।उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में एक एेसे मूर्तिकार भी रहते है। जिनके द्वारा बनार्इ गर्इ।इस मूर्ति को देखने के लिए देश विदेश से इतने लोग आये कि दस किलाेमीटर तक लंबा जाम लग गया। यह मूर्तिकार कोर्इ आेर नहीं पद्म भूषण राम सुतार हैं।जिन्होंने हाल ही में देश की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू आॅफ यूनिटी बनाकर एक नया रिकाॅर्ड कायम किया है।यहीं वजह है कि दिवाली की छुट्टी होने की वजह से गुजरात की नर्मदा नदी के तट पर बनी सरदार वल्लभभार्इ पटेल की मूर्ति को देखने के लिए यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या कई गुना बढ़ गई।जिसकी वजह से शनिवार को यहां करीब दस किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
मूर्ति देखने पहुंचे इतने लोग की लग गया जाम
दरअसल 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अनावरण किया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए नर्मदा जिले के केवड़िया टाउन में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। माना जा रहा है कि शनिवार को देश-विदेश से करीब 30 हजार से भी ज्यादा सैलानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे गये। इसकी वजह से सरदार सरोवर नर्मदा निगम के ऑफिस पर टिकट लेने वालों की लंबी लाइन लग गर्इ। एेसी भीड़ आैर जाम को देखकर स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने आने वालों की भीड़ को देखते हुए नया नियम लाया गया है।
स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने जाने वालों के लिए अब बनाया गया यह नया नियम
वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने वालों की भीड़ को देखते हुए नया नियम लाया गया है। जिसमें कहा गया है कि यहां पर आने वाले लोगों को अपने वाहनों को बाहर खड़ा करना पड़ेगा और बस से अंदर जाना होगा। इसके साथ ही गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि एक दिन में सिर्फ पांच हजार लोग ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के गैलरी को विजिट कर सकते हैं।
Published on:
12 Nov 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
