
नोएडा. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़े गैंगस्टर के लिए 5 लाख रंगदारी मांग रहे थे और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। ये अपराधी रंगदारी मांगने के यूएसए के वर्चुअल नंबर से कॉल करते थे। पीड़ित की शिकायत पर बादलपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जबकि मामले की जांच एसटीएफ की टीम कर रही थी। सबूत मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूपी एसटीएफ के गिरफ्त अतुल कसाना उर्फ अक्की और अरुण उर्फ मास्टर ने ग्रेटर नोएडा के दुरयायी गांव निवासी राजकुमार को कॉल कर रंगदारी मांगी थी। यह कॉल अमेरिका के वर्चुअल नंबर से की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर राजकुमार को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि फोन कर पीड़ित से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने डर की वजह से 30 हजार रुपये दिए थे। उसके बाद भी और पैसों की मांग की जा रही थी। जिसके चलते राजकुमार ने बादलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला है कि अमित कसाना गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है और लोगों से रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी मांगने में कसाना के दो गुर्गों अतुल कसाना और अरुण उर्फ मास्टर का हाथ है।
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अमित कसाना दिसंबर 2020 में जेल से बाहर आया था। उसके बाहर आने के बाद से आरोपी उसके संपर्क में थे। पकड़ा गया आरोपी अरुण मास्टर अमित कसाना के नाम से पूर्व में भी राजकुमार को धमकी दे चुका था। दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद था। पांच लाख की रंगदारी की रकम में से एक लाख रुपये अतुल कसाना को मिलने थे। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि बदमाश रंगदारी मांगने के लिए नियमित फोन कॉल नहीं करते है। वह इंटरनेट कॉलिंग का प्रयोग करते है। इंटरनेट कॉल कर लोगों को धमकी देते हैं कि यदि रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे।
Published on:
30 Sept 2021 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
