24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ‘आईएएस’ ने अपने चहेतों को टेंडर दिलवाने का डाला दबाव, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

चीफ सेक्रेट्री बनकर गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्‍त को किया था फोन, नोएडा के निठारी से किया गया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Noida News

इस 'आईएएस' ने अपने चहेतों को टेंडर दिलवाने का डाला दबाव, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

नोएडा। एसटीएफ साइबर सेल ने नकली आईएएस अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है क‍ि आरोपी ने अपने आप को चीफ सेक्रेट्री बताकर टेंडर हासिल करने के लिए गाजियाबाद के नगर निगम में आयुक्‍त को फोन किया था। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इससे वह अधिकारियों को धमकी देकर ठेके और सुविधाएं हासिल करता था। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसटीएफ ने अब रिमांड की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: यूपी डीजीपी ने दिए निर्देश, सबसे पहले इनको मिलेगा शस्‍त्र लाइसेंस

साइबर सेल में दर्ज कराई थी शिकायत

गाजियाबाद नगर निगम के कमिश्नर चंद्र प्रकाश सिंह ने एसटीएफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनको फोन पर लगातार टेंडर दिलाने के लिए फोन आ रहे हैं। आरोपी खुद को चीफ सेक्रेटी बता रहा है। वह कह रहा है कि वह अपना आदमी भेज रहा है। उसको टेंडर देकर आरोपी को सूचित करो। इसके बाद जब एसटीएफ साइबर सेल जाल बिछाया तो पता चला की यह कॉल नोएडा के निठारी से की जा रही है। एसटीएफ ने दो लोगों को निठारी से गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान बिजनौर निवासी साउद खान और बागपद निवासी नितिन के रूप में हुई। एसटीएफ इंस्‍पेक्‍टर रीता यादव का कहना है क‍ि अब इन्‍हें रिमांड पर एसटीएफ़ यह पता लगाना चाहती है क‍ि इन दोनों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है।

यह भी पढ़ें: मिसाल: इन लड़कियों को देखकर रास्‍ता बदल लेते हैं मनचले- देखें वीडियो