नोएडा।नोएडा के सेक्टर-38 स्थित जीआईपी मॉल के आस-पास ठेला पटरी वाले छोटे व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दऱअसल प्रदर्शन कर रहे ठेली-पटरी वाले छोटे व्यापारियों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-37 और सेक्टर-18 समेत अलग अलग जगहों पर दुकानें चल रही थी। जिससे सैकड़ों लोगों के परिवार की रोजी-रोटी चल रही थी। लेकिन अब नोएडा पुलिस ने दुकानों को बंद करवा दिया है। जिससे सैकड़ों लोगों की रोजीरोटी पर असर पड़ रहा है। इन दुकानदारों ने एक एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की।