
नोएडा. अब नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली में बदलाव कर ऑफलाइन सिस्टम को ऑनलाइन बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दो मुख्य सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। ऑनलाइन कंपलीशन सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर के अलावा छात्रों को नोएडा प्राधिकरण तथा एनएमआरसी (NMRC) में इंटर्नशिप देने का प्रोग्राम भी शामिल है। नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों ही योजनाओं की विधिवत लॉन्चिंग की। इस मौके पर रितु माहेश्वरी ने कहा कि इससे प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता बढ़ेगी और काम में तेजी आएगी।
नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित प्राधिकरण कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सीईओ रितु महेश्वरी दो सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है, जिसमें पहला सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए समर्पित है। इसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के शैक्षिक और करियर विकास को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण कार्यालय और नोएडा मेट्रो में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। यह कार्यक्रम दोनों कार्यालय में अलग संचालित होगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी और नोएडा रेल कॉर्पोरेशन के द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके तहत 25 अगस्त से फार्म उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं। इस इंटर्नशिप के लिए प्रत्येक वर्ष 800 बच्चे फार्म भर सकेंगे। जिसके लिए बहुत ही मामूली शुल्क रखा गया है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, प्रोग्राम, प्लानिंग, फाइनेंस, एचआर के साथ कई अन्य ट्रेनिंग दी जाएंगी। वहीं यह इंटर्नशिप प्रोग्राम वे सभी छात्र ले सकेंगे, जिन्होंने बीटेक, बीकॉम, एमबीए व डिप्लोमा किया हुआ है।
इसके साथ ही सीईओ ऑनलाइन कंपलीशन सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। इससे शहर के उद्यमियों और निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक कंपलीशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी करने के लिए यह व्यवस्था सिर्फ औद्योगिक और आवासीय भूखंडों में लागू थी। लेकिन, इसे अन्य विभागों में भी लागू किया जाएगा। सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण लोगों की सुविधाओं और सहूलियत के लिए समर्पित है। तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में ऑनलाइन कंपलीशन सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया है। इससे सभी विभागों में पारदर्शिता बढ़ेगी और काम में तेजी आएगी। साथ ही खरीदारों और संबंधित लोगों को अथॉरिटी ऑफिस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह अपनी सुविधानुसार घर से ही कंपलीशन सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे।
Published on:
25 Aug 2021 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
