28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Ground Report : टविन टावर ढहने से बनेगा धूल का बवंडर, खौफजदा 7000 हजार लोगों ने पैक किया घर का सारा सामान

नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के 40 मंजिला सुपरटेक ट्विन टावर सियान और एपेक्स को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ढहाया जाएगा। ऐसे में ट्विन टावर के करीब बनीं सुपरटेक एमिरल्ड और एटीएस विलेज के लोग बेहद खौफजदा हैं। उन्होंने धूल के बवंडर से बचने के लिए घरों के सारे सामान को पैक कर दिया है। पढ़ें 'पत्रिका' की ये ग्राउंड रिपोर्ट-

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 25, 2022

supertech-twin-tower-demolition-7000-thousand-people-packed-all-the-things-of-the-house_1.jpg

नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के 40 मंजिला सुपरटेक ट्विन टावर सियान और एपेक्स को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ढहाया जाएगा। इसको लेकर आसपास के लोग बेहद खौफजदा हैं। ट्विन टावर के करीब बनीं सुपरटेक एमिरल्ड और एटीएस विलेज में रहने वाले करीब 7000 लोगों को 28 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अपने घरों से बाहर रहने की हिदायत दी गई है। इसलिए उन्होंने भी ध्वस्तीकरण के दौरान उड़ने वाले धूल के बवंडर से बचने के लिए घरों के सारे सामान को पैक करना शुरू कर दिया। पत्रिका संवाददाता ने इसी को लेकर ट्विन टावर के आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों से विशेष बातचीत की और ये जाना कि ध्वस्तीकरण का पूरा प्लॉन क्या है और लोगों को क्या दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आइये पढ़ें पत्रिका की ये ग्राउंड रिपोर्ट।

सरिता हरिसिंहानिया अपने परिवार के साथ ट्विन टावर के बिल्कुल बगल में सुपरटेक एमिरल्ड सोसायटी में रहती हैं। ब्लास्ट की जगह से सरिता के फ्लैट की दूरी सिर्फ 12 मीटर है। सरिता जिस टावर में रह रही हैं, उसे विशेष प्रकार का कपड़ा लगाकर सील कर दिया है। यह कपड़ा नॉन वॉवन जिओ टेक्सटाइल से बना गया है। इस कपड़े के अंदर धूल नहीं जा सकती है। इसके साथ ही सरला ने अपने फ्लैट से सारा कीमती सामान बाहर शिफ्ट कर दिया है। वह कहती हैं कि हमने सारा कांच का सामान पैक कर लिया है और टीवी भी उतार लिया है। इसके साथ ही तस्वीरें हटा ली हैं।

यह भी पढ़ें - 28 अगस्त को ताश के पत्तों की तरह जमींदोज होंगे ट्विन टावर, जानें क्या होगा 60 हजार टन मलबे का

'धमाके से शीशे तो टूट ही जाएंगे'

ब्लास्ट से पहले लोग घबरा भी रहे हैं, क्योंकि भारत के रिहायशी इलाके में कभी इतना बड़ा ध्वस्तीकरण नहीं हुआ है। सरिता कहती हैं कि हमारा तो फ्लैट ट्विन टावर से मात्र 12 मीटर की दूरी पर है। इसलिए थोड़ा तो डर लगता है, क्योंकि हमने इस घर को बड़ी मेहनत से बनाया है। मुझे लगता है धमाके से शीशे तो टूट ही जाएंगे, लेकिन भरोसा है कि एडिफिस के साथ जेट कंपनी और यूके से भी एक्सपर्ट काम कर रहे हैं। हमें विशेषज्ञों और आरडब्लूए पर भरोसा रखना चाहिए।

एक दिन पहले ही होटल में हो जाएंगे शिफ्ट

एमिरल्ड सोसायटी में टावर नंबर-5 में रहने वाली अंजलि कहती हैं कि वे लोग एक दिन पहले ही होटल में शिफ्ट हो जाएंगे, क्योंकि उनकी बेटी का एग्जाम है और सुबह यहां से निकलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अंजलि भी अपने घर को प्लास्टिक की सीट से ढक रही हैं, ताकि धूल की स्थिति में उनके सामान सुरक्षित रह सकें।

यह भी पढ़ें - नोएडा की 'गालीबाज' महिला को मिली जमानत, इस मामले में खानी पड़ी थी जेल की हवा

भगवान से कर रहे प्रार्थना

सुपरटेक एमिरल्ड के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष उदय भान तेवतिया कहते हैं की डर तो लोगों के मन में है कि इतनी नज़दीक ये धमाका होगा। लेकिन, भरोसा है कि एक्सपर्ट कर रहे हैं और एडिफिस के साथ जेट कंपनी और यूके से एक्सपर्ट की रॉय भी ली जा रही है। भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं इस विस्फोट का असर 50 मीटर में होगा। वाइब्रेशन 22 मिलीमीटर प्रति सेकंड होगा। हमारी बिल्डिंग 300 मिलीमीटर प्रति सेकंड वाइब्रेशन ले सकती है।

Story Loader