9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Grahan 2018: कल इस समय पड़ेगा साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2018 : 11 अगस्‍त 2018 के आखिरी Surya Grahan के बाद जनवरी 2019 में पड़ेंगे ग्रहण

2 min read
Google source verification
surya grahan

Surya Grahan 2018: इस दिन पड़ेगा साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण

नोएडा। इस साल वर्ष 2018 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्‍त 2018 यानी कल पड़ेगा। एक माह में यह तीसरा ग्रहण होगा। पिछला सूर्य ग्रहण 13 जुलाई 2018 को पड़ा था। उसके बाद 27 जुलाई की रात को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा। अब एक माह के अंदर तीसरा ग्रहण लग रहा है। हालांकि, 11 अगस्‍त को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा। इसे उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्कैंडेविया, स्वालवर्ड, रूस, कजाकिस्तान, मंगोलिया और चीन में देखा जा सकेगा। हालांकि, ज्‍योतिषों के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण का असर राशियों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2018: जानिए कब है रक्षा बंधन और क्‍या है शुभ मुहूर्त

शनिवार को पड़ेगा ग्रहण

सेक्‍टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि एक माह के अंदर तीन ग्रहण पड़ना कोई मामूली बात नहीं है। उनके अनुसार, 11 अगस्‍त को श्रावण मास की अमावस्‍या भी है। इस दिन शनिवार भी है इसलिए यह सूर्य ग्रहण खास है। यह साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। उन्‍होंने बताया कि सूर्य ग्रहण 11 अगस्‍त दिन शनिवार को दोपहर 01.32 बजे से आरंभ होगा, जो शाम 5.01 बजे तक रहेगा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि, इसका कुछ राशियों पर असर जरूर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रावण मास पर विशेष- इस स्‍वयंभू शिवलिंग पर रावण ने चढ़ाया था अपना पहला सिर

सूतक कब से

पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। सूतक लग जाने के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा करना भी वर्जित होता है। सूतक काल खत्‍म हो जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धोकर पूजा करनी चाहिए। ग्रहण के दौरान खाना खाने और सोने को भी मना किया जाता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए यहां सूतक का कोई असर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Kanwad Yatra: इस पेड़ के नीचे से निकलने पर शिवभक्‍तों की पूजा हो जाती है खंडित

अगला सूर्य ग्रहण कब

11 अगस्‍त को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा। वर्ष 2018 में पांच ग्रहण पड़े हैं। इनमें दो चंद्र ग्रहण और तीन सूर्य ग्रहण हैं। साल का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी 2018 को लगा था जबक‍ि दूसरा 27 जुलाई को पड़ा। इसके अलावा पहला सूर्य ग्रहण 15 फरवरी 2018 और दूसरा 13 जुलाई को पड़ा था। अब 11 अगस्‍त को तीसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा। इसके बाद अब ग्रहण अगले साल ही पड़ेंगे। अगले साल 2019 में पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी जबकि पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:इन 5 पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट