26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachh Survekshan 2021 : नोएडा ने लगाई लंबी छलांग, 5 स्टार रेटिंग के साथ देश में पाया चौथा स्थान

शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से देश के 4320 शहरों में कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी यानी कचरा मुक्त शहर के तौर पर सम्मानित किया गया है। नोएडा को 5 स्टार रैंकिंग के साथ 10 लाख से कम आबादी वाले शहर की कैटेगरी में देश के स्वच्छ शहर चौथा स्थान हासिल किया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Nov 21, 2021

noida.jpg

नोएडा. शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से देश के 4320 शहरों में कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी यानी कचरा मुक्त शहर के तौर पर सम्मानित किया गया है। नोएडा को 5 स्टार रैंकिंग के साथ 10 लाख से कम आबादी वाले शहर की कैटेगरी में देश के स्वच्छ शहर चौथा स्थान हासिल किया है। जबकि प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। दिल्ली में शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और उनकी टीम को यह अवार्ड आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया।

नोएडा ने तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की सूची में नोएडा ने लंबी छलांग लगाई है। देश में ओवरऑल 'चौथा' स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में पिछले मुकाबलों में नोएडा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2020 में नोएडा को 25वां स्थान मिला था, जबकि 2019 में 150वां स्थान रहा था। 2018 में नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण में 324वां स्थान पर काबिज हो सका था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार अथक प्रयास से रैंकिंग में सुधार हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 अवार्ड कार्यक्रम में नोएडा को भारत वर्ष में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- सर्वे रिपोर्ट: योगी की पुलिस देश की सबसे खराब पुलिस में शामिल, अब चुनाव में का कहेंगे बाबा

पहले मिली थी थ्री स्टार रैंकिंग

नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए विशेष रूप से विभिन्न कार्य किए गए। यही नहीं कचरा मुक्त प्रबंधन में भी नोएडा को 'फाइव स्टार' रेटिंग से भी नवाजा गया। पिछली बार 'थ्री स्टार' रैंकिंग थी। यह सम्मान नोएडा सहित देश भर में मात्र नौ शहरों को दिया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में तमाम उपलब्धि हासिल करने पर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी कहा कि यह बेहद खुशी की बात है। हम टाप फाइव में पहुंच चुके हैं, अगले साल हम देश में अव्वल प्रथम स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे।

राम वी. सुतार बने ब्रांड एम्बेसडर

नोएडा प्राधिकरण ने 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर एक रैंक हासिल करने लिए अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। प्राधिकरण ने इसके लिए देश के जाने माने मूर्तिकार राम वी. सुतार को नोएडा के स्वच्छ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

यह भी पढ़ें- ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, अगले 24 घंटे इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी