29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त किसान मोर्चा की नोएडा प्राधिकरण के साथ वार्ता सकारात्मक, बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा की अगली वार्ता 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ शाम चार बजे होगी। इसके बाद, 27 मार्च तक जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Mar 25, 2025

UP News, hindi news

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े 14 किसान संगठनों के नेताओं और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई वार्ता सकारात्मक रही।

बैठक में किसान संगठनों द्वारा 10 प्रतिशत प्लॉट, 450 मीटर से 1000 मीटर तक की आबादी विनियमावली में संशोधन, और 2013 के नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभों को लागू करने जैसी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। संयुक्त किसान मोर्चा के बयान के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कई मांगों को तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, कुछ अन्य मांगों को जल्द ही प्राधिकरण बोर्ड में पास कर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने की बात कही गई।बैठक की अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने की, जिसमें दो एसीईओ और अन्य ओएसडी भी उपस्थित रहे।

संयुक्त किसान मोर्चा की अगली वार्ता 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ शाम चार बजे होगी। इसके बाद, 27 मार्च तक जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी। आगामी 28 मार्च को मोर्चा की प्रमुख सचिव (उद्योग) के साथ बैठक तय हो चुकी है। इन बैठकों में एनटीपीसी, यूपीसीडा, ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जेपी बिल्डर, शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट, सेतु निगम, बिजली और पाइपलाइन परियोजनाओं के अलावा जेवर एयरपोर्ट, डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाओं के मुद्दों पर चर्चा होगी।

मंगलवार की बैठक में विशेष रूप से न्यायालय के आदेशानुसार पांच प्रतिशत के मूल प्लॉट और पांच प्रतिशत का पैसा देने का निर्णय, प्लॉट आवंटन के समय 10 प्रतिशत राशि जमा करने की पूर्व की नीति को बहाल करने का प्रस्ताव, भूलेख विभाग से पांच प्रतिशत प्लॉटों के अनुमोदन की प्रक्रिया को तेज करना शामिल रहा। इसके अलावा, जिन गांवों की फाइलें भूलेख विभाग में लंबित हैं, उन्हें शीघ्र अनुमोदित कर प्लानिंग विभाग में भेजने की बात हुई। गांवों के विकास के लिए अधिकारियों के दौरे और नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर भी चर्चा हुई। रोजगार के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नोएडा स्थित सैमसंग सहित अन्य कंपनियों में स्थानीय युवाओं के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने शिक्षित युवाओं की सूची प्रस्तुत करने को कहा।

मोर्चा से जुड़े भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता शामिल हुए।

Story Loader