scriptTeachers Day 2018: इस शिक्षक दिवस इन मैसेज को भेजकर अपने टीचर्स को करें विश | teachers day speech and quotes in hindi | Patrika News

Teachers Day 2018: इस शिक्षक दिवस इन मैसेज को भेजकर अपने टीचर्स को करें विश

locationनोएडाPublished: Sep 02, 2018 05:50:00 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Teachers Day Quotes In Hindi और teachers day speech के जरिए आप अपने टीचर्स का दिन यादगार बना सकते हैं।

teachers day

teachers day 2018

नोएडा। 5 सिंतबर का दिन देशभर में Teachers Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों को सम्मानित कर उनके लिए तरह तरह के कार्यक्रम करते हैं। वहीं टीचर्स डे पर बच्चे अपने प्रिय शिक्षकों को Teachers Day Quotes भेजकर भी विश करते हैं। इसके साथ ही वह इस दिन स्पीच के जरिए भी अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं। Teachers Day Quotes In Hindi और teachers day speech के जरिए आप अपने टीचर्स का दिन यादगार बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें

महिला टीचर ने सैलरी से स्कूल को दी ‘एक्सप्रेस’ ट्रेन की शक्ल, बोली- ये दिक्कत दूर नहीं हुई तो बन जाएगी ‘पैसेंजर’

वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले आशीष वर्मा बताते हैं वह स्कूल के दिनों से ही टीचर्स डे (teachers day in india) पर अपने टीचर्स के लिए कार्यक्रमों में हिस्सा लेते आए हैं। इस साल भी वह यूनिवर्सिटी में अपने टीचर्स के लिए कुछ खास करने का प्लान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भूगोल के प्रोफेसर डा. कंचन सिंह को आज भी याद है अपने गुरुजी की पढ़ार्इ गणित की पाइथागोरस प्रमेय

तो देखें कुछ ऐसे मैसेज जिन्हें भेजकर टीचर्स को विश किया जा सकता है-

-“माता-पिता की मूरत है मेरे गुरु, इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है मेरे गुरु।”

-A good teacher can inspire hope, ignite the imagination, and instill a love of learning.
-“शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है। जो खुद जल कर सबको उजाला देता है।”

-It is the supreme art of the teacher to awaken joy in creative expression and knowledge.

-“माता-पिता से भी ऊचा मान होता है, पूरी दुनिया में शिक्षकों का सन्मान होता है।”
-A good teacher must be able to put himself in the place of those who find learning hard.

-“सत्य ओर न्याय के रास्तें पर चलना शिक्षक ही हमें सिखाते हैं। जीवन के कठिनाईयो से लढना शिक्षक हमें सिखाते हैं। नमन मेरे गुरु को इस शिक्षक दिवस पर।”
-History is the only true teacher, the revolution the best school for the proletariat.

-“गुरु बिना आप कितने भी सफल हो पर सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकते।”

-“हमारे समाज के वास्तविक शिल्पकार शिक्षक होते हैं।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो