2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika News@10 AM:किन्नरों को थाने में पुलिस ने क्यों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एसएसपी ने गैंग का किया प्रदाफाश,एक क्लिक में पढ़ि‍ए अब तक की 5 बड़ी खबरें

एसएसपी ने गैंग का किया पर्दा फाश, सिपाही और दरोगा भी शामिल थाने में किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा व्यापारी को बदमाशों ने भेजा धमकी भरा पत्र बेटी के शव को लेकर रोतो-रहे परिजन, नहीं मिली एंबुलेंस गंगा में डूबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

3 min read
Google source verification
noida

Patrika News@ 10AM: एक क्लिक में पढ़ि‍ए अब तक की 5 बड़ी खबरें

नोएडा। सुबह के दस बज चुके हैं और आज सबसे पहले आपको रुबरु कराते हैं अब तक कुछ बड़ी खबरों से जो आपके आस-पास की हैं। सबसे पहले खबर यूपी पुलिस से जुड़ी हुई। कहते हैं एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है। ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा से, जहां एसएसपी ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है। दूसरी खबर भी यूपी पुलिस कि जिन्होंने थाने में ही किन्नरों को किस बात पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तीसरी खबर में बात करेंगे एक ही परिवार के पांच युवकों की गंगा में डूबकर हुई मौत की, चौथी खबर में बात करेंगे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की जहां बेटी का शव लेकर मां और मामा घंटों रोते रहे पर नहीं मिला एम्बुलेंस और आखिर में बात करेंगे बदमाशों के बुलंद हौसले की, जहां व्यापारी को एक धमकी भरा पत्र के साथ दो 9 एमएम कारतूस भेजे।

.......................................…

नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं के जरिए लोगों को लूटते थे। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नोएडा पुलिस ने इस मामले में सोमवार रात को 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दरोगा, तीन सिपाही और दो महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों सिपाहियों को एसएसपी वैभव कृष्‍ण ने रंगे हाथों पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके इस गंदे खेल का खुलासा हुआ।

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें... नोएडा: दराेगा और तीन सिपाही दो महिलाओं के साथ मिलकर ऐसे लूटते थे लोगों को, एसएसपी ने पकड़ा गैंग

...............................................…

मेरठ। यूपी पुलिस के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब थाने में ही किन्नरों का दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों को पुलिस ने पहले तो समझाने की कोशिश की, लेकिन जब काफी समझाने के बाद भी दोनों पक्ष नहीं माने तो योगी की पुलिस अपने रूप में उतर आयी। थाने के भीतर ही पुलिसकर्मियों ने लाठियां हाथ में ली और टूट पड़े किन्नरों के ऊपर।

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें...किन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

....................................................

मुजफ्फरनगर। पुलिस की लगातार मुठभेड़ में बदमाशों को जेल भेजने के बावजूद उनके हौसले बुलंद है। इस बार बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी के घर आशिफ को जान से मारने का धमकी भरा पत्र और दो 9 एमएम के कारतूस भेजे हैं। जिसमें उससे रंगदारी की मांग की गई है। वहीं धमकी भरा पत्र व्यापारी के घर डालने की पूरी घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई।

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें...स्क्रैप व्यापारी को 9mm की पिस्टल के कारतूस के साथ भेजा धमकी भरा पत्र, दहशत में परिवार

.......................................................

बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं की पोल खोलती एक एक घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल जिला अस्पताल बिजनौर में इलाज कराने आई युवती की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद युवती के घर वाले अस्पताल में ही लाश को रखकर रोने लगे और लाश को जौनपुर ले जाने के लिये एंबुलेंस की डॉक्टरों से मांग करने लगे। लेकिन, नियमानुसार जनपद से लाश को बाहर भिजवाने के लिए विशेष परिस्थितियों में प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमित का इंतज़ार करते रहे। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों से इस लाचार परिवार को कोई राहत नहीं मिली। बाद में मृतक परिवार के लोगों को रोता-बिलखता देख वहां मौजूद लोगों ने चंदा जमा कर लाश को जौनपुर भिजवाने का इंतेजाम किया।

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें... बेटी का शव लेकर घंटों रोते रहे मां और मामा पर नहीं मिला एम्बुलेंस, Video देखकर दहल जाएगा कलेजा

.....................................................

अमरोहा। जनपद के ब्रजघाट पर उस समय चीखपुकार मच गयी, जब यहां मुंडन संस्कार के लिए आये एक ही परिवार दस किशोर गंगा नदी में डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। जबकि पांच की मौत हो गयी। दो के शव देर रात तक नहीं मिले हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर आलाधिकारी पहुंचकर शवों को तलाश करवाने में डटे थे। वहीँ इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है और उन्होंने प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें.....अमरोहा: एक ही परिवार के पांच युवकों की गंगा में डूबकर की मौत, दो अभी भी लापता