
नाेएडा। अचानक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे दामों में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के रेटों में लगातार बढ़ाैतरी हो रही थी, लेकिन अब यह कम होने की तरफ है। इसकी वजह कच्चे तेल के दामों में नमी आना है। नोएडा में तेल कंपनियों (oil marketing company BPCL, HPCL, Oil India) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम एक हफ्ते बाद हल्के कम किये हैं। पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को नोएडा में 24 पैसे और डीजल के दामों में 20 पैसे की कटौती हुई है। जिसके बाद पेट्राेल के दाम प्रति लीटर 75.69 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं, डीजल की कीमत 67.58 रुपए प्रति लीटर है।
कई दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई घटौती
वही बता दें कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढऩे की ओर थे। इनमें शुक्रवार को कटौती दर्ज की गई। गौरतलब है कि बीते एक महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसकी वजह सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का दौर होना था। जिसका असर देश के बाजार में भी नजर आ रहा है। इसके अलावा अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख देखने को मिला।
ऐसा रहा एक हफ्ते में पट्रोल का भाव
4 अक्टूबर 2019-24 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल के दाम 75.69 प्रति लीटर
3 अक्टूबर 2019-1 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल के दाम75.93 प्रति लीटर
2 अक्टूबर 2019-4 पैसे की बढ़ाेतरी के साथ पेट्रोल के दाम 75.94 प्रति लीटर
1 अक्टूबर 2019- 2 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 75.90 प्रति लीटर
30 सितंबर 2019- 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 75.88 प्रति लीटर
29 सितंबर 2019- 07 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 75.77 प्रति लीटर
28 सितंबर 2019- 24 पैसे की बढ़तरी के साथ पेट्रोल 75.84 प्रति लीटर
27 सितंबर 2019- 11 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 75.60 प्रति लीटर
26 सितंबर 2019- 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 75.71 प्रति लीटर
एक हफ्ते में ऐसा बदला डीजल का भाव
4 अक्टूबर 2019- 20 पैसे की कमी के साथ डीजल 67.58 प्रति लीटर
3 अक्टूबर 2019- 0.02 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.78 प्रति लीटर
2 अक्टूबर 2019-0.05 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.76 प्रति लीटर
1 अक्टूबर2019- 01 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.71 प्रति लीटर
30 सितंबर 2019- 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.70 प्रति लीटर
29 सितंबर 2019- 08 पैसे की कमी के साथ डीजल 67.56 प्रति लीटर
28 सितंबर 2019- 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.64 प्रति लीटर
27 सितंबर 2019- 17 पैसे की कमी के साथ डीजल 67.36 प्रति लीटर
26 सितंबर 2019- 20 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.53 प्रति लीटर
Published on:
04 Oct 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
