
नोएडा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Cruid oil) की कीमत में आई तेजी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी (petrol and diesel prices hike) देखने को मिला है। नोएडा में तेल कंपनियों (oil marketing company BPCL, HPCL, Oil India) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के भाव लगातार तीसरे दिन बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत बुधवार को नोएडा में 4 पैसे की मामूली बढ़ोतरी के साथ 75.94 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं, डीजल की कीमत में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। नोएडा में बुधवार को डीजल 5 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.76 रुपए प्रति लीटर रहा।
गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़ दर्ज की गई थी। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में नोएडा में 2 पैसे की बढ़ के साथ 75.90 प्रति लीटर रहा। वहीं डीजल की बात करें तो मंगलवार को नोएडा में 1 पैसे की बढ़ के साथ 67.71 प्रति लीटर रहा। गौरतलब है कि बीते एक महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दरअसल, सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का दौर जारी है, जिसका असर देश के बाजार में भी नजर आ रहा है। इसके अलावा अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह 59 लाख बैरल घट गया। इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ेगा। हालांकि एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन की साप्ताहिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
ऐसा रहा एक हफ्ते में पट्रोल का भाव
1 अक्तूबर, 2019 2 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 75.90 प्रति लीटर
30 सितंबर 2019 11 पैसे की बढ़तरी के साथ पेट्रोल 75.88 प्रति लीटर
29 सितंबर 2019 07 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 75.77 प्रति लीटर
28 सितंबर 2019 24 पैसे की बढ़तरी के साथ पेट्रोल 75.84 प्रति लीटर
27 सितंबर 2019 11 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 75.60 प्रति लीटर
26 सितंबर 2019 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 75.71 प्रति लीटर
एक हफ्ते में ऐसा बदला डीजल का भाव
1 अक्तूबर, 2019 01 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.71 प्रति लीटर
30 सितंबर 2019 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.70 प्रति लीटर
29 सितंबर 2019 08 पैसे की कमी के साथ डीजल 67.56 प्रति लीटर
28 सितंबर 2019 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.64 प्रति लीटर
27 सितंबर 2019 17 पैसे की कमी के साथ डीजल 67.36 प्रति लीटर
26 सितंबर 2019 20 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.53 प्रति लीटर
Published on:
02 Oct 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
