
दिल्ली से सस्ता होगा एक्वा मेट्रो का सफर, NMRC ने तय किया किराया, देखें पूरी सूची
नोएडा। एनएमआरसी की एक्वा लाइन पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर तिथि मांगी गई है। वहीं, एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को मुसाफिरों के लिए किराया दर तय कर दी गई है। मुसाफिरों को यहा सफर करने के लिए टोकन नहीं बल्कि क्यूआर कोड वाली पर्ची मिलेगी। हालांकि दिल्ली के डीएमआरसी की तर्ज पर यहा वन सिटी कॉर्ड प्रयोग करने वाले मुसाफिरों के लिए किराया थोड़ा सस्ता होगा। यह निर्णय शुक्रवार को आयोजित 18वीं एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संजय मूर्ति अतरिक्त सचिव शहरी कार्य एवं आवासन मंत्रालय भारत सरकार ने की।
एनएमआरसी बोर्ड द्वारा पास की गई किराया दर को छह जोन में बांटा गया है। ग्रेटर नोएडा डीपो से एक स्टेशन तक जाने के लिए 10 रुपए किराया रखा गया है, यानी न्यूनतम किराया 10 रुपए और अधिकतम किराया 50 रुपए तय किया गया है। 50 रुपए में 21 मेट्रो स्टेशनों की दूरी तय की जा सकेगी। यदि किसी मुसाफिर को ग्रेटर नोएडा डिपो से सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन आना है तो उसे 50 रुपए खर्च करने होंगे। यह किराया डीएमआरसी के किराए से कम है।
देखें किराए की पूरी सूची-
स्मार्ट कार्ड से मिलेगी छूट
एनएमआरसी की एक्वा लाइन में सफर के लिए प्रयोग किए जाने वाले स्मार्ट कॉर्ड (वन सिटी वन कॉर्ड) में किराए में छूट दी जाएगी। मसलन एक स्टेशन के लिए कार्ड से 10 की बजाए 9 रुपए का किराया लगेगा। यानी कार्ड से न्यूनतम किराया नौ रुपए। इसी तरह अधिकतम किराया 50 की बजाए 45 रुपए लगेगा। बोर्ड द्वारा इस किराए दर को अनुमति दे दी गई है।
डीएमआरसी करेगी संचालन
अनुबंध के तहत डीएमाआरसी को एक साल तक एक्वा लाइन का संचालन व संरक्षण का कार्य करना है। शुक्रवार को डीएमआरससी द्वारा इसके लिए बोर्ड के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमे दिखाया गया कि पूरे कारिडोर के सभी मेट्रो स्टेशन अब वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है।
मेट्रो फीडर के रूप में चलेंगी सिटी बस
एनएमआरसी की सिटी बसों के रूटों में परिवर्तन कर उनको मेट्रो फीडर बस के रूट में प्रयोग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दिशा में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन व सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के लिए तीन नए रूट शुरू कर दिए गए है।जिससे ग्रेनो वेस्ट के मुसाफिर मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सके। इसी तरह सेक्टर-50, 51, 76 की परिधि में आने वाली आवासीय कालोनी के मुसाफिरों के लिए भी मेट्रो फीडर शुरू कर दी गई है। इसके साथ एनएमआरसी दरा मेट्रो स्टेशनों की चार किलोमीटर की परिधी में ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है।
2० प्रतिशत वेतन में होगा बढ़ोतरी
एनएमआरसी के लगभग 750 नियमितकर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के वेतनमान का लाभ देने हेतु थर्ड पे रिविजन कमेटी की रिपोर्ट दी गई। जिसमे बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई। इससे कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।
सुविधाओं पर होने वाले व्यय पर 50-50 प्रतिशत की साझेदारी
मेट्रो कारिडोर की सुरक्षा के लिए 49वीं वाहिनी बल को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकत किया गया है। इसमें कुछ निजि सुरक्षकर्मी भी शामिल होंगे। इनका प्रशिक्षण सीआईएसएफ द्वारा करवाया जा रहा है। मेट्रो सुरक्षा बल के आवासीय व्यवस्था के लिए नोएडा ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण द्वारा लगभग 800 भवन है। यह भवन एनएमआरसी द्वारा खरीदे जाएंगे। आधार भूत सुविधाओं पर होने वाला व्यय का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा शेष 50 प्रतिशत नोएडा ए ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण दरा संयुक्त रुप से किया जाएगा। वहीं, सुरक्षा बलों के वेतन पर व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
एनएमआरसी को बनाया गया नोडल एजेंसी
सेक्टर-51 से नालेज पार्क-पांच तक 14.16 किमी की मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर नोएडा प्राधिकरण वर्ष 2016 में बोर्ड की मंजूरी के पश्चात उप्र शासन को प्रेषित किया गया। 2 दिसंबर 2018 को ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी देते हुए 2682 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना की संतुति करत हुए एनएमआरसी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
Published on:
28 Dec 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
