नोएडा। हाल ही में लखनऊ मेट्रो ट्रेन की चर्चा काफी जोर शोर से हो रही है। प्रदेश की राजधानी में मेट्रो शुरु होगी तो प्रदेश के विकास में और भी चार चांद लगेंगे। लेकिन आज हम उस शहर की बात कर रहे हैं जिसे यूपी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का शो विंडो कहा जाता है। जी हां, नोएडा में मेट्रो टे्रन और उसके ट्रैक का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की भी शुरुआत हो जाएगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। उसके कुछ ही दिनों के बाद सारी फॉर्मैलिटीज भी पूरी हो जाएगी। आइए आपको भी बताते हैं इस मेट्रो ट्रेन या यूं कहें कि ट्रैक की क्या खास बातें होंगी...
इस नाम से जानी जाएगी नोएडा-ग्रेनो मैट्रो
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 29.7 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर पर चलने वाली प्रस्तावित मेट्रो की पहचान तय कर ली गई है।
- यह लाइन एक्वा लाइन नाम से जानी जाएगी।
- साथ ही दो स्लोगनों से भी पहचानी जाएगी। एनएमआरसी ने इस रूट के सभी स्टेशनों व मेट्रो ट्रेनों में 'राइड विद प्राइड' व 'नोएडा मेट्रो अपनी मेट्रो' जैसे स्लोगन लिखे जाएंगे।
- यह लाइन डीएमआरसी की ब्लू लाइन को जोड़ेगी।
- ये लाइन कालिंदी कुंज की मैजेंटा लाइन भी बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगी।
1.5 लाख लोगों को होगा फायदा
- खास बात यह है कि यहां की मेट्रो त्रिकोणीय होगी। जो डीएमआीसी की दोनों अन्य लाइन को जोड़ेगी।
- यह लाइन डीएमआरसी की ब्लू लाइन को जोड़ेगी।
- जिन लोगों को दिल्ली से ग्रेटर-नोएडा जाना है वह पहले ब्लू लाइन या मैजेंटा लाइन से नोएडा आएंगे।
- मेट्रो कॉरीडोर का निर्माण मार्च 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा।
- इसके संचालन के साथ करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा। जो प्रतिदिन मेट्रो का सफर का ग्रेटर-नोएडा से नोएडा व दिल्ली का सफर कर सकेंगे।
- कॉरीडोर के बीच कुल 21 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं।