योजना के दूसरे चरण में एनएच-24 से सेक्टर -71चौराहे होते हुए ग्रेटर नोएडा तक 15 किमी लंबी रोड ट्रैफिक फ्री होगी। जिसके बाद एनएच 24 से ग्रेटर नोएडा जाना आसान होगा। इसके लिए सेक्टर-47 के पास अंडरपास बनेगा। ग्रेनो एक्सप्रेस वे से नोएडा होते हुए गाजियाबाद आने पर आपको भविष्य में सेक्टर-105 से एनएच-24 की तरफ जाने वाली 75 मीटर की लंबी सड़क मिलेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टर- 47, 49, 104 व 107 के बीच अंडरपास बनाने की योजना पास की है। बजट भी पास हो चुका है। यह 60 करोड़ की योजना है। इसके लिए सेक्टर 71 और 61 के पास अंडरपास बनना शुरु हो गया है।