script3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tuscon Premium रही आकर्षण का केंद्र | Tuscon Premium is the best option for people in auto expo | Patrika News
नोएडा

3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tuscon Premium रही आकर्षण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा में 13वां ऑटो एक्सपो शुरु होने वाला है। बुधवार को हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने यहां 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tuscon Premium पेश किया। यह कार लोगों को खास पसंद आई।

नोएडाFeb 03, 2016 / 06:07 pm

Sharad Mishra

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 13वां ऑटो एक्सपो शुरु होने वाला है। बुधवार को हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने यहां 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tuscon Premium पेश किया। यह कार लोगों को खास पसंद आई।
हुंडई मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ वाई के कू ने कहा कि हमें इस ग्लोबल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमने हर साल दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का फैसला किया है।

क्या हैं इसके खास फीचर्स

इस कार में कई हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 8 इंच का टच स्क्री इनफोटेनमेंट सिस्ट और इन्बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट पार्किंग एसिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्टेंस, ऑटोनोमस ब्रेकिंग, सीट वेन्टिलेशन, पॉवर एडजस्टमेंट सीट, हीटेड रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और लेन कीपिंग एसिस्ट सिस्टम शामिल हैं।

HND-14 का कॉन्सेप्ट की भी दिखी पहली झलक

कंपनी ने इसके अलावा 4 मीटर की एसयूवी HND-14 भी पेश किया है। यह कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल होगी। फिलहाल यह कार लॉन्च कब होगी इसकी जानकारी नहीं है। इसकी कीमत 18 लाख से 23 लाख के बीच हो सकती है।

Vitara Brezza की बिक्री मार्च से शुरू होने की उम्मीद

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza पेश किया है। इस कार की बिक्री मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी के सीओओ और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने इस मौके पर कहा कि हमें इस कार को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। यह व्हीकल बिल्कुल नए और यूनीक प्रोसेस के तहत डिजाइन की गई है. इसे डेवलप करते वक्त देश के कस्टमर्स के टेस्ट और वैल्यू को ध्यान में रखा है।

फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन के साथ मिलेगी यह कार

इस 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाली एसयूवी में 300DDiS इंजल लगा है और इसे फिलहाल 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।बाजार में इसके छह वैरिएंट- LDi,LDi (O),VDi(O),ZDi और ZDi+ मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक वो इसके पेट्रोल वैरिएंट पर भी काम कर रही है। इस एसयूवी में ड्राइवर एयरबैग दिया जाएगा जबकि पैसेंजर एयरबैग और एबीएस को ऑप्शनल रखा गया है। कस्टमर्स चाहें तो पैसेंजर एयरबैग के साथ भी इसे ले सकते हैं।

क्या हैं इसके खास फीचर्स


इस कार में एप्पल कार प्ले के साथ स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें मैपकेयर के साथ इन्बिल्ट नेविगेशन, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर बनाएंगे।

80 से अधिक नए मॉडल की गाड़ियां पहली बार दिखेंगी

ऑटो एक्सपो में 80 से अधिक नए मॉडल की गाड़ियां पहली बार दिखेंगी। सात दिनों तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन 29 नई कारें लॉन्च होंगी। एक्सपो में मारूति, ह्युंडई, मर्सिडीज और बीएमडब्लू के अलावा देश और विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। आम दिनों में इसमें आने का टिकट 300 रुपये और शनिवार-रविवार को 400 रुपये रखा गया है। कारोबारी घंटों के टिकट हर दिन 650 रुपए के होंगे। दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर इसके टिकट काउंटर बनाए गए हैं। एक उम्मीद के मुताबिक रोजाना करीब 1 लाख लोग ऑटो एक्सपो में पहुंचेंगे।

ऑटो एक्सपो-एक नजर में

ऑटो एक्सपो में हीरो मोटर्स ने अपनी नई बाइक द ड्यूट का कांसेप्ट मॉडल पेश किया।
सुजुकी ने अपने नई बाइक गिक्‍सर का मॉडल पेश किया।
अमेरिका के म्यांमी बेस्‍ड निर्माता कंपनी युनाइटेड मोटरसाइकल ने रेनेगेड कमांडो का मॉडल पेश किया।
जनरल मोटर्स की शेवरले कंपनी ने अपने आईकोनिक कार की सीरीज के तहत कोर्बेट का मॉडल दिखाया।
शेवरले ने कैमरो कार का मॉडल भी पेश किया।
इटैलियन सुपरबाइक ब्रांड डीएसके बेनेली ने अपनी नई बाइक टीआरएक्स 502 पेश किया।
होंडा ने हाइब्रिट स्कूटर और बाइक नवी का मॉडल पेश किया।
जनरल मोटर्स की शेवरले ने बीट एक्टिव का मॉडल पेश किया।
हुंइई ने आई30, सोनाटा, जेनेसिस का भी मॉडल पेश किया।

Hindi News/ Noida / 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tuscon Premium रही आकर्षण का केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो