16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साजन हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, मर्डर में इस्तेमाल हुए हत्यार भी बरामद

सलारपुर में हुई साजन भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 16, 2017

Accuse of sajan murder

Accuse of sajan murder

नोएडा. सलारपुर में हुई साजन भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की थाना सेक्टर 39 की पुलिस की ओर से गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 15 जुलाई की रात को करीब पौने 12 बजे हाजिपुर अंडरपास के पास से नामजद अभियुक्त प्रदीप भाटी पुत्र श्रीपाल भाटी को उसके साथी आमिर पुत्र अनीश के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस को प्रदीप के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार (UP 16 AR 8828), हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल (9 एमएम) बरामद हुई। वहीं, दूसरे आरोपी आमिर के कब्जे से एक पिस्टल (32 बोर) व दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल (DL 1 SU 5499) बरामद हुई है।


घरेलू रंजीश में की हत्या
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि घरेलू रंजीश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप का कहना है कि मृत्क साजन सलारपुर स्थित दुकान को कबजाना चाहता था, जबकि उस दुकान में उसके परिवार का भी हिस्सा है।

नीतिन और प्रदीप मुख्य आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 7 आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन अब भी फरार हैं। वहीं, इन सातों आरोपियों में से फरार चल रहे नीतिन और प्रदीप मुख्य आरोपी है। इन्हीं दोनों ने गोली चलाई थी। पुलिस टीम ने एक और लड़के को शनिवार को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पता चला कि वह मृतक की रेकी कर रहा था।

दोस्ती-यारी में आमिर बन गया अपराधी
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी और आमिर पर पहले भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप भाटी प्रोपर्टी डीलर है व आमिर चौहान हॉस्पीटल ककोड में नौकरी करता है। आरोपी आमिर ने बताया कि उसे प्रदीप ने फोन कर के बुलाया था और उसने ये काम यारी-दोस्ती में किया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जारी है। एसपी सिटी का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।