
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा.नोएडा में लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे ऑटो सवार बदमाशों और कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इन बदमाशों ने एक घंटे के अंदर लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके कारण पुलिस इनको तलाश कर रही थी। सेक्टर-62 गोल चक्कर से एनआईबी चौकी के तरफ जाने वाली सड़क पर वाहनों चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में इन दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचा, पिस्टल, कारतूस और लूट में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने एक घंटे के दरमियान नोएडा सेक्टर-62 में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसके लिए सेक्टर-62 गोल चक्कर से एनआईबी चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। देर रात रात एक टेंपो में सवार दो संदिग्ध को देखने के बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही तो वे दोनों भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैरों पर गोली लगने से दोनों बदमाश वहीं गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है दिलशाद और सलमान गाजियाबाद के रहने वाले शातिर किस्म के बदमाश हैं। ये दोनों ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ लूटपाट करते थे। इनके पास से लूटी हुई नगदी, मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक पिस्टल, लूट में इस्तेमाल एक ऑटो बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाना क्षेत्रों से कर रही है।
Published on:
12 May 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
