
नोएडा. नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेसवे पर परी चौक की तरफ से दिल्ली जा रहा एक डंपर सेक्टर-132 के पास खराब हो गया। डंपर को किनारे लगा कर खड़ा कर दिया और मैकेनिक, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मिलकर उसे ठीक करने लगे। पीछे से आए रेत से भरे दूसरे डंपर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने डंपर में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। मैकेनिक वेदपाल, ट्रक ड्राइवर रियाज व क्लीनर मोहम्मद अरशद ट्रक को ठीक कर रहे थे।
पीछे से आए दूसरे डंपर को नरेश चला रहा था। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया। इस हादसे में दो की जान चली गई। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर रियाज और मैकेनिक वेदपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Updated on:
11 Oct 2019 09:59 am
Published on:
11 Oct 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
