25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, बैंकों में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों की डयूटी

Noida News: आज से 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए जिले की बैंक शाखाओं में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।

2 min read
Google source verification
Noida News: आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, बैंकों में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों की डयूटी

Noida News: आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, बैंकों में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों की डयूटी

Noida News: दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू होगी। जिले की सभी 570 बैंक शाखाओं में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है। लीड बैंक अधिकारियों का अनुमान है कि पहले दिन लगभग 40 करोड़ रुपए के नोट बदले जा सकते हैं।

जिले में 35 बैंकों की 570 ब्रांचों में मंगलवार से दो हजार के नोट बदले जाएंगे। इसके लिए बैंकों ने सारी व्यवस्था कर ली है। दो हजार के 3.75 करोड़ नोट यानी 750 करोड़ रुपये बदले जाने हैं।

जिले में 12.50 लाख खाता धारक हैं। किसी प्रकार की परेशानी लोगों को ना हो इसके लिए ट्रायल के तौर पर 10 दिनों तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।

इसके साथ ही जिले भर में मौजूद 820 एटीएम में अब दो हजार के नोट जमा तो हो सकेंगे, लेकिन मशीन से नहीं निकलेंगे। मशीनों को उसी हिसाब से रीकान्फिगर कर दिया गया है।

अमूमन एक दिन में जिले की सभी शाखाओं को मिलाकर 18 से 20 करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। लेकिन नोट बदलवाने की अंतिम तिथि तक यह ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता रहेगा।

सरकार ने इसके लिए लगभग चार माह से अधिक का वक्त दिया है। ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय है। लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला का कहना है कि पहले दिन बैंकों में भीड़ देखने को मिल सकती है।

जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नोटबंदी जैसा माहौल देखने को नहीं मिलेगा। लोग बिना किसी परेशानी के नोट बदलवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Weather Update: इन जिलों में 8 डिग्री तक गिरेगा तापमान, गर्मी से मिलेगी राहत

रोजाना का डाटा इकट्ठा करने का सभी बैंकों को निर्देश
लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला ने बताया कि जिले में कितने नोट बदले जा रहे हैं, इन सभी का ब्यौरा रखा जाएगा। रोजाना डाटा तैयार करने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है। जब भी आरबीआई डाटा मांगे उसे तुरंत उपलब्ध कराना होगा। यह लोकेशन के हिसाब से भी डाटा कलेक्ट करने की योजना के तहत है।