
अब रॉन्ग साइड चलाई कार तो टायर खुद ही हो जाएंगे पंक्चर, रहे सावधान
नोएडा। पहले बताया... फिर समझाया... अब जो न मानें तो भुगतना पड़ेगा ऐसा दंड जिससे आपके वाहन के पहिये होगे पंचर और आप को भुगतना पड़ेगा आर्थिक दंड़। जी हां, नोएडा की सड़कों पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालक अब हो सावधान जाएं, क्योकि नोएडा प्राधिकरण ने पांच जगह टायर किलर्स ब्रेकर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पहला टायर किलर नोएडा के सेक्टर 74 के चौराहे पर लगाया गया है। रॉन्ग साइड में यहां से निकलने वाले वाहनों का टायर पंचर हो जाएगा। इतना ही नहीं, इससे टायर फट भी सकता है।
सेक्टर 74 के चौराहे पर लगे स्पीड ब्रेकर को साधारण समझने की भूल न करें, क्योंकि ये टायर किलर स्पीड ब्रेकर है। जिस पर से सीधी दिशा में जाने वाले वाहन तो आसानी से पार हो जांएगे, लेकिन यदि किसी ने विपरीत दिशा से वाहन गुजारने कि कोशिश कि टायर पंचर हो जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि काफी समय से वाहन चालकों को विपरीत दिशा में नहीं चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इससे खुद की तो जान खतरे में रहती है, साथ ही दूसरों के हादसों का कारण भी ऐसे वाहन चालक बनते हैं। पुलिस भी समय-समय पर इनका चालान करती है। इसके बावजूद शहर के कुछ स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने से लोग नहीं मान रहे हैं।अब ऐसे लोगों के खिलाफ अलग तरीका अपनाने का निर्णय लिया गया। टायर किलर्स लगा दिए जाएंगे। इनको लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि सेक्टर-74 के चौराहा के बाद सेक्टर-76, सेक्टर 77 नॉर्थ आई जंक्शन, सेक्टर-51 होशियारपुर यू-टर्न के पास, सेक्टर-61 में साईं मंदिर के यू-टर्न के पास और सेक्टर-75 मेट्रो स्टेशन के पास टायर किलर्स स्थापित किये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन जगह प्रयोग सफल होने पर शहर के बाकी हिस्सों में टायर किलर्स लगाए जाएंगे।
Published on:
09 Jan 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
