
My Aadhaar Online Contest: आपके पास भी है 'आधार कार्ड' तो मिल सकते हैं 30 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा aadhaar Card को ज्यादातर सरकारी योजनाओं लिए अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके बाद अब अधिकांश लोगों ने अपने-अपने आधार कार्ड भी बनवा लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अब यही आधार कार्ड (Adhar Card) आपको तीस हजार रुपये तक जिता सकता है। जी हां, यह हम घोषणा खुद Aadhaar करने वाली संस्था uidai की तरफ से की गई है।
इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट किस्ले चौधरी ने बताया कि UIDAI द्वारा अपना ट्वीट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि उनके द्वारा #MyAadhaarOnlineContest शुरू किया गया है। ये प्रतियोगिता 18 जून से 8 जुलाई तक चलेगी। इसमें आधार कार्ड रखने वाला कोई भी भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है। वहीं इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में से UIDAI की तरफ से 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा।
ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
अगर आप भी #MyAadhaarOnlineContest में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको आधार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा में से किसी भी एक का 30 से 120 सैकेंड तक का एनिमेटिड ट्यूटोरियल वीडियो बनाना होगा। यह वीडियो अंग्रेजी या हिंदी में से किसी भी भाषा में बनाया जा सकता है। वीडियो बनाने के बाद वीडियो का लिंक UIDAI की ऑफिशियल ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेज दें।
अकेले ही ले सकते हैं हिस्सा
बता दें कि UIDAI की तरफ से कुल 15 कैटेगरी में वीडियो एंट्री मांगी गई हैं। इसमें आप एक से अधिक वीडियो भी भेज सकते हैं। हालांकि इस कॉन्टेस्ट में आप अकेले ही हिस्सा ले सकते हैं और वीडियो पूरी तरह आपका ही होना चाहिए। इस वीडियो को भेजने के दौरान आपको कुछ जानकारियां भी देनी होंगी। आपका आधार अकाउंट से लिंक होना चाहिए और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आधार नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां आपको भरनी होंगी।
ऐसे मिलेगा प्राइज
UIDAI की तरफ से कैश प्राइज कुल 15 कैटेगरी और कैटेगरी के टॉप 3 वीडियो को अलग अवार्ड दिया जाएगा। इसमें पहले विजेता को 20 हजार, दूसरे को 10 हजार और तीसरे को 5 हजार रुपये प्राइज मनी के दौर पर दिए जाएंगे। इस कॉन्टेस्ट में सभी एंट्री के लिए बेस्ट वीडियो का अवार्ड भी रखा गया है। जिसमें विजेता को 30 हजार, दूसरे को 20 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये का प्राइज रखा गया है।
Published on:
23 Jun 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
