
चुनाव प्रचार पर निकले मोदी के इस मंत्री ने कही ऐसी-ऐसी बातें, सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वीडियो
नोएडा. गौतम बुध नगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को बुलंदशहर में युवा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बसपा-सपा और कांग्रेस की जमकर खिल्ली उड़ाई। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को बीच में घसीटते हुए देश का नक्शा बदलने की बात कही। महेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वह ताकत है कि वह देश का तो नक्शा बदल ही देंगे साथ ही पाकिस्तान का भी नक्शा बदलकर रख देंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया यह प्रधानमंत्री की ताकत है। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि सब कह रहे हैं कि देश संकट में है और संविधान संकट में है, पर यह नहीं बता रहे कि परिवार संकट में है। उन्होंने बसपा के बारे में बात करते हुए कहा कि बहन जी यदि दलित की बेटी होती तो उनका पूरा सम्मान करते, लेकिन अब वह दौलत की बेटी हो गई है। इसलिए अब वह पीएम बनने के सपने देखने लगी है।
उन्होंने बसपा की गौतम बुध्द नगर सीट की चर्चा करते हुए कहा कि गौतम बुध नगर की संसदीय सीट 21 करोड़ रुपए में बिक्री है। बोली लगी है, अब भी लग रही है और कोई बोलना चाहे तो बोल सकता है। उन्होंने चार प्रधान मंत्रियों के नाम बताएं और दावा किया कि जिस तरीके से चौधरी चरण सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, देवगौड़ा, विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार को गिरा दिया गया। इसी तरीके से यह किसी और सरकार को नहीं चलने देंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि 35 सीटों पर लड़ रही है। अब हम सीट हार भी गए तो फिर कहती हैं कि हम भतीजे को मिला लेंगे, लेकिन भतीजा कभी चाचा को मना रहा है तो कभी बाप को मना रहा है। वह यही सब करने में परेशान है। पप्पू के बारे में भी उन्होंने जिक्र किया और राहुल गांधी पर तंज कसा और उन्हें पप्पू बताया।
उन्होंने बताया कि सारे विपक्षी दल एक तरफ भी जाए तो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पासंग भी नहीं साबित होंगे। साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने नोटबंदी को भी सही बताया और जीएसटी को भी सही बताया। उन्होंने उदाहरण दिया कि हमारी गौतमबुध्द नगर लोकसभा क्षेत्र में शाम को लोग पहले कहते थे कि हरियाणा बॉर्डर पर जाना है। सस्ती मिलती है, लेकिन जीएसटी के बाद सब बराबर हो गया।
Published on:
19 Mar 2019 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
