27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर ‘पीएम’ की आर्इ फ्रेंड रिक्वेस्ट तो मच गया हड़कंप

सीएम योगी आदित्यनाथ का साेशल मीडिया पर डााला एेसा फोटो जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 31, 2018

pm modi

फेसबुक पर 'पीएम' की आर्इ फ्रेंड रिक्वेस्ट तो मच गया हड़कंप

नोएडा।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्लील फोटो के साथ फर्जी आर्इडी तैयार कर उससे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने का मामला सामने आया है।फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर शख्स ने तुरंत ट्वीट कर इसकी जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद हड़कंप मच गया।मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम सेल जांच में जुट गर्इ है। इतना ही नहीं पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एेसी हरकत करने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जान खतरे में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है छोटे बच्चे

आर्इडी पर लगता था पीएम का एेसा फोटो

साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक जहीर खान ने बताया कि 26 जुलाई को नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल और ईमेल आईडी पर भूपेश प्रताप नामक शख्स ने एक शिकायत की। इसमें उसने बताया कि किसी शख्स ने फर्जी मेल आर्इडी बनाकर प्रोफाइल पिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर लगाया हुआ था। इसी के बाद इस आर्इडी ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। इस पर वह पीएम का एेसा फोटो देख चौंक गये। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत नोएडा पुलिस को ट्वीट कर दी। वहीं इस पर साइबर सेल टीम ने संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर- 20 में शिकायत दी गई। जिस पर पुलिस ने प्रधानमंत्री की मानहानि करने और अश्लील फोटो बनाने के लिए आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें-उन्नाव विधायक कुलदीप सेंगर के बाद यह बड़ा भाजपा नेता फंसा, अपहरण आैर गैंगरेप का लगा आरोप

सोशल मीडिया पर सीएम का फोटो भी किया गया वायरल

इतना ही नहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में सोशल मीडिया व्हाट्सएेप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अश्लील फोटो वायरल किया गया है।सीएम का यह फोटो दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने वाॅट्सएेप ग्रुप पर डाला था।जिसके बाद हिंदू यूवा वाहिनी के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए शख्स के खिलाफ शिकायत दी है।पुलिस शिकायत लेकर सीएम का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी है।