22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution: नोएडा समेत वेस्ट यूपी की AQI बेहद खराब, सांस लेने के लायक नहीं है आबोहवा

ग्रेटर नोएडा मंगलवार को सात दिनों में तीसरी बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा, जहां AQI 457 था, जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM)10 और PM2.5 प्रमुख प्रदूषक थे। वहीं, सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 420 था।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Nov 08, 2023

Up air pollution air quality index dips severe category  is very bad climate is not fit for breathing

नोएडा और ग्रेटर की हवा जहरीली होने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिम कई जिलों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। इसकी वजह है हरियाणा और पंजाब में किसानों का पराली जलाना। आसमान में धुएं की एक चादर बनी है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रहे हैं। दोनों शहरों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।


तीसरी बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर ग्रेटर नोएडा
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा सात दिनों में तीसरी बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बना है। यहां AQI 457 था, जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM)10 और PM2.5 प्रमुख प्रदूषक थे। वहीं, सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 420 था।

3 नवंबर और 4 नवंबर को ग्रेटर नोएडा का AQI 494 और 490 रीडिंग के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा था। दूसरी ओर नोएडा ने मंगलवार को 355 के एक्यूआई के साथ काफी बेहतर प्रदर्शन किया, जो सोमवार के 384 के एक्यूआई से मामूली सुधार है, जिसमें पीएम10 प्रमुख प्रदूषक है।


10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
दोनों शहरों में बिगड़ते मौसम और प्रदूषण लगातार बिगड़ रहे हैं। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में किंडरगार्टन से कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए 10 नवंबर तक तीन दिनों के लिए व्यक्तिगत कक्षाएं निलंबित कर दीं। अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों को ऑनलाइन पाठ संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बनाना होगा रणनीति
उत्तर प्रदेश के पर्यावरण और वन मंत्री अरुण सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि नोएडा और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर काबू पाने के लिए रणनीति तैयार करनी होगी। नोएडा के सेक्टर 95 में ओखला पक्षी अभयारण्य में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने कहा, “क्षेत्र में बिगड़ते वायु प्रदूषण से केवल एक समन्वित दृष्टिकोण और स्थिति से निपटने के लिए एक रणनीति तैयार करके ही निपटा जा सकता है। यह एक साझा जिम्मेदारी है और बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI पर नियंत्रण रखने के लिए अंतरविभागीय समन्वय का चयन करना महत्वपूर्ण है।''

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की पहली मंजिल इस दिन हो जाएगी तैयार, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का होना है उद्घाटन