Air Pollution: नोएडा समेत वेस्ट यूपी की AQI बेहद खराब, सांस लेने के लायक नहीं है आबोहवा
नोएडाPublished: Nov 08, 2023 09:39:44 am
ग्रेटर नोएडा मंगलवार को सात दिनों में तीसरी बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा, जहां AQI 457 था, जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM)10 और PM2.5 प्रमुख प्रदूषक थे। वहीं, सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 420 था।


नोएडा और ग्रेटर की हवा जहरीली होने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिम कई जिलों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। इसकी वजह है हरियाणा और पंजाब में किसानों का पराली जलाना। आसमान में धुएं की एक चादर बनी है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।