21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th Model Papers 2019: यहां से डाउनलोड कीजिए Highschool के मॉडल पेपर

UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर 10वीं के Math और Science के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
UP Baord Exam

UP Board 10th Exam 2019: यहां से डाउनलोड कीजिए Highschool के मॉडल पेपर

नोएडा।UP Board 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इनका टाइमटेबल (Time Table/Datesheet) भी जा री हो चुका है। इसके हिसाब से छात्र अौर छात्राओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसे देखते हुए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के Model Papers भी जारी किए हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर 10वीं के Math और Science के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। इन्‍हें देखकर स्‍टूडेंट्स अपनी तैयारी कर सकते हैं। इनके जरिए छात्र और छात्राएं पेपर के पैटर्न को भी समझ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:UP Board Model Papers 2019: यहां से Download करें इंटरमीडिएट के सभी विषयों के मॉडल पेपर्स

ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हैं मॉडल पेपर्स

आपको बता दें क‍ि UP Board की 10वीं अौर 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होंगी। Highschool की परीक्षा 28 फरवरी को जबक‍ि Intermediate की परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्‍त होगी। 10वीं के मॉडल पेपर की pdf माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। वेवसाइट पर होम पेज पर ही आपको मॉडल पेपर डाएनलोड करने का लिंक मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:UP Board exam 2019 Highschool की Date Sheet और Time Table घोषित, यहां देखें पूरी डिटेल

pdf डायरेक्‍ट डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें-

16 फरवरी- पहली पाली (8 AM– 11:15 AM)- गणित (UP Board class 10 Math model paper download in pdf)

26 फरवरी- पहली पाली (8 AM– 11:15 AM)- विज्ञान (UP Board class 10 Science model paper download in pdf)