26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: दूसरे चरण की ऐसी सीट जहां चेयरमैन ही नहीं वार्ड मेंबर भी चुने गए निर्विरोध, BJP के सामने किसी ने नहीं भरा पर्चा

UP Nikay Chunav 2023: रबूपुरा नगर पंचायत की सभी सीटों पर मतदान के बिना ही विजेता का फैसला हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rabupura election news

शंशाक ठाकुर(मिठाई खाते हुए) के पिता भी रबूपुरा के चेयरमैन रहे हैं।

UP Nikay Chunav: गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में 11 मई को वोट पड़ने हैं। इसके बाद 13 मई को नतीजे आएंगे लेकिन जिले की एक रबूपुरा नगर पंचायत में ना तो वोट पड़ेंगे और ना ही नतीजों के लिए 13 मई का इंतजार करना होगा। रबूपुरा में सभी को निर्विरोध चुन लिया गया है। निर्विरोध चुने जाने वाले सभी लोग सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से आते हैं, जिनके सामने किसी ने भी पर्चा नहीं भरा। ऐसे में चेयरमैन और सभी सभासद निर्विरोध चुन लिए गए।


चेयरमैन बने शशांक बीजेपी विधायक के भतीजे
रबूपुरा नगर पंचायत से सिर्फ भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह के भतीजे शशांक ठाकुर ने ही नामांकन किया था। उनके सामने आसपा, रालोद, सपा ने अजीत को टिकट दिया। अजीत पर्चा लेने गए लेकिन कथित तौर पर गायब हो गए। जब तक पर्चा भरने का समय रहा, वो किसी को नहीं मिले। ऐसे में अकेले शशांक का ही पर्चा रहा और निर्विरोध चेयरमैन बन गए हैं।

जेवर के सबडिविजनल मजिस्ट्रेट अभय सिंह ने बताया है कि रबूपुरा नगर पंचायत में एक अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षदों के 12 पद हैं। नगर पंचायत सीटों के लिए बीजेपी के अलावा ना तो किसी दूसरी पार्टी से और ना ही निर्दलीय उम्मीदवार सामने आया। पर्चा भरने का समय खत्म होने के बाद सभी को विजेता घोषित कर दिया गया।


दूसरे चरण में कुल 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 77 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें अलीगढ़ नगर निगम के पांच, मेरठ के तीन, गाजियाबाद नगर निगम के एक पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 6929 पदों के लिए 39,146 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के बाद सट्टा बाजार में किसकी हो रही जीत?