9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: आंधी-तूफान के साथ बारिश से लुढ़केगा प्रदेश का पारा, जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। बारिश पड़ने की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आइये बताते हैं कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम ? 

2 min read
Google source verification
UP

UP

IMD UP Weather Update: बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। हाल के दिनों में कई क्षेत्रों में हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। इसके परिणामस्वरूप वातावरण में ठंडक बढ़ गई है, और आने वाले दिनों में ठंड और तीव्र हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा ? 

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद आसमान साफ होने के कारण रात के समय तापमान में और गिरावट होगी। दिन में हल्की धूप के बावजूद सुबह और रात की ठंड अधिक महसूस होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आई यह बारिश राज्य के कई हिस्सों में हुई, जिससे ठंडी हवाओं का प्रभाव भी बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ सकती है, खासकर सुबह और रात के समय। अतः लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतें और बाहर जाते समय गर्म कपड़े पहनें।

यह भी पढ़ें: Dense Fog Alert in UP: महाकुंभ में जाने या पतंग उड़ाने की कर रहे हैं तैयारी ! लें अपने शहर के मौसम की जानकारी

कहां पड़ेगी ठंड ? 

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा जैसे प्रमुख शहरों में लोगों ने ठंड का अनुभव करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े और हीटर आदि का सहारा लेना शुरू कर दिया है।