स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं जिसके बारे में ऐसा कहा और सुना जाए। हां, कहने और सुनने की बात सिर्फ एक ही हैं वो हैं स्वार के विधायक नवाब काजिम अली खान। करीब 56 वर्ष के मो. काजिम अली खान का असली नाम नवाब सयैद मो. शरीफ अली खान बहादुर है। इन्हें रामपुर का नवाब भी कहा जाता है। नवाब काजिम अली ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर की डिग्री हासिल की। उसके कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मार्केटिंग से डिग्री ली।