
UP Weather News Updates : दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश में बीती रात से शुरू हुआ झमाझम बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। हल्की-भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। वेस्ट यूपी के जिलों में बिजली की गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव भी हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी। बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इससे एक बार फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी।
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
गौरतलब हो कि बुधवार को बारिश के बाद शुक्रवार तक आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, शनिवार की सुबह झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर सुबह ऑफिस या काम पर जाने वाले लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और जलभराव के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
एक्यूआई में काफी सुधार
बारिश की वजह से वेस्ट यूपी के जिलों की आबोहवा में भी सुधार हुआ है। बारिश के चलते नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 75 पर आ गया है। वहीं, मेरठ का एक्यूआई 58 तो गाजियाबाद का एक्यूआई 69 दर्ज किया गया है। यानी पिछले दिनों जो वायु गुणवत्ता 300 के ऊपर पहुंच गई थी। उसमें बारिश के चलते भारी सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज हवा की संभावना व्यक्त की है। इस तरह आगामी दिनों में आबोहवा साफ बनेे रहने के आसार हैं।
Published on:
08 Jan 2022 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
