UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही राज्य के कई जिलों में बारिश होने लगी है। मौसम विभाग (weather department) ने रविवार 30 जून को यूपी के 60 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है कि उनमें वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली,अंबेडकरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बांदा, चित्रकुट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
30 Jun 2024 04:34 pm