
नोएडा फेस-3 कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कपल्स के वीडियो बनाने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग 'ओयो' होटल में हिडन कैमरे लगाता था और होटल में रुकने वाले दंपती की अंतरंग वीडियो और तस्वीरे रिकॉर्ड कर उनको ब्लैकमेल करता था। जब कोई इनका विरोध करता तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम विष्णु सिंह, अब्दुल वहाव, पंकज कुमार और अनुराग कुमार सिंह हैं।
एडीसीपी सेंट्रल साद मियां खान ने बताया कि आरोपी विष्णु और अब्दुल वहाव ओयो होटल में रुके हुए युगल दंपती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसे न देने की स्थित में वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। तीसरा आरोपी पंकज मांगी गई रंगदारी को बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड सिम व खाता उपलब्ध कराता था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गढ़ी चौखंडी नोएडा से गिरफ्तार किया है।
सस्ते आई फोन के नाम पर भी ठगी
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी पंकज उसका साथी सौरभ (फिलहाल फरार) आरोपी अनुराग को अवैध कॉल सेंटर चलाने के लिए सिम व खाता उपलब्ध कराए। जबकि अनुराग ओएलएक्स पर आई फोन के विज्ञापन डालकर लोगों को कम दामों पर बेचने का प्रलोभन देकर फर्जी कंपनी बना 2 साल से भोले भाले लोगों के साथ ठगी कर रहा था। वह 8 अवैध कॉल सेंटर चला रहा था।
यह भी पढ़े - दिवाली की खरीदारी करने बाजार गई किशोरी अगवा
देशभर में फैला जालसाजी का नेटवर्क
पूछताछ पर पता चला है कि पंकज, सौरभ व अनुराग ने पूरे देश में जालसाजी का नेटवर्क फैला रखा है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 लैपटॉप, 7 सीपीयू, 21 मोबाइल, अलग-अलग बैंकों के 22 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, 14 फर्जी आई फोन व भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, आई कार्ड, सिम कार्ड आदि बरामद किए हैं।
Published on:
22 Oct 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
