सूरजपुर उद्योग विहार स्थित प्रिया गोल्ड फैक्ट्री में कर्मचारी से मारपीट करने वाले प्रबंधक को फैक्ट्री से निकालने की मांग लेकर कर्मचारियों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर वहां से गुजर रही गाड़ियों पर पथराव किया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसमें दर्जनभर महिलाएं घायल हो गईं तथा एसओ नालेज पार्क अखिलेश त्रिपाठी व इंसपेक्टर मनीष सक्सेना सहित करीब 12 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। पथराव की सूचना पर एक दर्जन थानों की पुलिस व दो कंपनी पीएसी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। इस मामले में पुलिस ने दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।