7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज है Vishwakarma Puja अपने सहकर्मियों मित्रों, रिश्तेदारों को दें बधाई संदेश

देव शिल्पी विश्वकर्मा पूजा पर लोग Wishes, Images HD, Quotes, Shayari, Messages, SMS, Photos, Greetings और Pictures के जरिए लोग एक दूसरे को दे रहे हैं बधाई संदेश।

2 min read
Google source verification
Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja- आज है विश्वकर्मा पूजा अपने सहकर्मियों मित्रों, रिश्तेदारों को दें बधाई संदेश

नोएडा।Vishwakarma Puja 2018-आज पूरे देश में Vishwakarmaपूजा मनाई जा रही है। फैक्‍ट्रियों, कार्यालयों या उद्योगों से लेकर जहां भी औजार लोहे या हथियार का प्रयोग किया जाता है वहीं भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है। आज के दिन यानी 17 सिंतबर को दुनिया के पहले इंजीनियर का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा जी ने ही सभी देवताओं के महल से लेकर उनके औजार बनाए थे। लेकिन खास बात ये है कि आज विश्वकर्मा जी की मूर्तियों की पूजा करने के बजाय औजारों की पूजा करने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2018: जानिए कब से है शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र और व्रत करने की तारीख

नोएडा में भी आज धूम धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है। जिसके लिए लोग इस खास दिन पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं। जिसमें वो Happy Vishwakarma Puja 2018, Wishes, Images HD, Quotes, Shayari, Messages, GIF Pics, SMS, Wallpaper, Photos, Status, Greetings, Pictures आदि को खूब सर्च कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा तो, इस मंत्र से सूर्य को करें प्रसन्न, खुलेगा भाग्य होगी धन वर्षा, व्यापार में भी होगी तरक्की और मिलेगा राजसुख
https://


जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
happy Vishwakarma Jayanti

तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे

अद्भुत सकल श्रृष्टि करता

सत्या ज्ञान श्रुति जग हित धरता;

अतुल तेज तुम्हारो जग माही;

कोई विश्व माही जानत नाही।

ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;

करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।

विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनायें!

Happy Vishwakarma Jayanti

ये भी पढ़ें: राधा-कृष्ण का प्रेम आज भी है अमर, जानिए क्यों, राधा की मृत्यु पर क्यों कृष्ण ने तोड़ दी थी बांसुरी