8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्याकांड: पत्नी राखी के बाद अब सामने आई आरोपी प्रशांत चौधरी की हकीकत

योगेश सिंह भदौड़ा गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल वह की साल से जेल में बंद है। मेरठ जिले में उसके नाम से गैंग भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

2 min read
Google source verification
prashant chaudhary

विवेक तिवारी हत्याकांड: पत्नी राखी के बाद अब सामने आई आरोपी प्रशांत चौधरी की हकीकत

बुलंदशहर। लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी को लेकर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बुधवार को मेरठ के भदौड़ा गांव की रहने वाली उसकी कांस्टेबल पत्नी राखी मलिक के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक अच्छे व संपन्न परिवार से है। राखी मलिक के परिवार के पास करोड़ों रुपये कीमत की जमीन है। वहीं गुरुवार को प्रशांत चौधरी के परिवार के बारे में जानकारी मिली है कि उसका परिवार गरीब है। उसके पिता बुग्गी चलाकर गुजारा करते हैं।

यह भी पढ़ें-पुलिस पर हमला: अब इस चर्चित बदमाश के गैंग की कुंडली खंगाल रही पुलिस

आपको बता दे कि प्रशांत चौधरी बुलंदशहर की तहसील अनूपशहर के जटपुरा गांव का मूल निवासी है। उसके गांव वासियों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत के बारे में बताया गया कि वह बहुत ही सीधे स्वभाव का था। फिलहाल प्रशांत चौधरी को एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य सिपाही को भी बर्खास्त कर जेल भेजा गया है। वहीं अगर हम प्रशांत की पत्नी राखी मलिक की बात करें तो वह मेरठ के भदौड़ा गांव की रहने वाली है। भदौड़ा गांव का नाम मेरठ के इतिहास में कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा के नाम से चर्चा में रहता है। योगेश सिंह भदौड़ा गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल वह की साल से जेल में बंद है। मेरठ जिले में उसके नाम से गैंग भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

यह भी पढ़ें-फायरब्रांड भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने घर हुए हमले पर दिया बड़ा बयान, इस इस्लामिक संगठन की आेर किया इशारा

राखी के समर्थन में हैं गांव के लोग
लखनउ में एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में है। गांव में राखी मलिक की करीब 32 करोड़ रुपये की जमीन-संपत्ति है। राखी ने बचपन से भदौड़ा में अपने गांव के कुख्यात योगेश भदौड़ा का खूनी खेल देखा है, इसलिए वह दबंग भी हो गर्इ। यह कुख्यात के गांव का असर ही है कि वह किसी से भी लड़ लेती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशांत चौधरी की पत्नी यानी गांव की बेटी राखी मलिक भी काफी सीधी है। वह काफी मिलनसार है। गांव के लोग बोले कि अगर मुकदमे के लिए जरूरत पड़ी तो पूरा गांव राखी और अपने गांव के मेहमान को बचाने के लिए खड़ा होगा