
सूर्य ग्रहण 2018: वृषभ राशि के लोग पर होगी धन वर्षा
नोएडा। 11 अगस्त होने वाले सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा, लेकिन इसका असर ज्योतिषीय नक्षत्रों और राशियों पर पड़ेगा। सूर्य ग्रहण से पहले ही हम आपको बताएंगे की वृषभ राशि के बार में और उन जातकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।
वृषभ –
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। यह सूर्य ग्रहण वृषभ राशी के जातकों को धन लाभ के साथ-साथ सामाजिक मान-सम्मान में भी वृद्धी करेआपकी राशि से दूसरे स्थान में लग रहा है। गा। अपने धन का उपयोग देखभाल कर करें। अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी आशंका भी है। किसी भी जोखिम वाले क्षेत्र में पैसा न लगायें खासकर लॉटरी, जुआ आदि में धन न लगायें। इससे हानि हो सकती है। वृषभ राशि के जातक अपनी सेहत की भी देखभाल करें। इस राशि के लोगों को प्रियजनों और मित्रों का साथ पाकर बहुत खुशा होगी। वृषभ राशि के जातकों को हर काम में सफलता प्राप्त होने से इनका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में कोई विवाद हो सकता है, सावधान रहे।
उपाय-
वृषभ राशि के लोग शनिवार के दिन शनि की आराधना व तेल का दान करें।
इस राशि के जातक सम्पूर्ण रोगनाशक यंत्र की पूजा करें।
आप वर्ष पर्यन्त ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौंसः गुरवे नमः का जप करें।
नित्य ऊॅ नमः शिवाय का जप एवं भगवान शिव जी का पूजन किया करें।
आप सिद्ध गणेश लॉकेट बताये गए निर्देशानुसार धारण करें।
Published on:
07 Aug 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
