11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य ग्रहण 2018: वृषभ राशि के लोग पर होगी धन वर्षा

वृषभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण के वक्त रहे सावधान

2 min read
Google source verification
Vrishabha rashifal

सूर्य ग्रहण 2018: वृषभ राशि के लोग पर होगी धन वर्षा

नोएडा। 11 अगस्त होने वाले सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा, लेकिन इसका असर ज्योतिषीय नक्षत्रों और राशियों पर पड़ेगा। सूर्य ग्रहण से पहले ही हम आपको बताएंगे की वृषभ राशि के बार में और उन जातकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।

ये भी पढ़ें: 11 अगस्त को है सूर्य ग्रहण, जाने किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव


वृषभ –

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। यह सूर्य ग्रहण वृषभ राशी के जातकों को धन लाभ के साथ-साथ सामाजिक मान-सम्मान में भी वृद्धी करेआपकी राशि से दूसरे स्थान में लग रहा है। गा। अपने धन का उपयोग देखभाल कर करें। अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी आशंका भी है। किसी भी जोखिम वाले क्षेत्र में पैसा न लगायें खासकर लॉटरी, जुआ आदि में धन न लगायें। इससे हानि हो सकती है। वृषभ राशि के जातक अपनी सेहत की भी देखभाल करें। इस राशि के लोगों को प्रियजनों और मित्रों का साथ पाकर बहुत खुशा होगी। वृषभ राशि के जातकों को हर काम में सफलता प्राप्त होने से इनका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में कोई विवाद हो सकता है, सावधान रहे।

ये भी पढ़ें: कामिका एकादशी का अगर छूट गया व्रत, तो इस उपाय से भी पा सकते हैं व्रती जैसा फल

उपाय-

वृषभ राशि के लोग शनिवार के दिन शनि की आराधना व तेल का दान करें।

इस राशि के जातक सम्पूर्ण रोगनाशक यंत्र की पूजा करें।

आप वर्ष पर्यन्त ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौंसः गुरवे नमः का जप करें।

नित्य ऊॅ नमः शिवाय का जप एवं भगवान शिव जी का पूजन किया करें।

आप सिद्ध गणेश लॉकेट बताये गए निर्देशानुसार धारण करें।

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि: इस समय करें भगवान शिव का जलाभिषेक, घर पर ऐसे करें पूजा

ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि 2018 : अगर नहीं याद है शिव के मंत्र तो इन आसान मंत्रों का जाप कर महादेव को करें प्रसन्न