22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बिगड़ने का अलर्ट, 3 से 6 मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश, जानें आपके शहर में कब होगी बारिश

IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश आंधी- तूफान के साथ वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत में 3-4-5 और 6 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

May 03, 2025

IMD Rain Alert, aaj ka mausam, hail storm, IMD alert, IMD Prediction, imd rain alert, imd weather news, mausam news hindi, MD Rainfall Alert, Monsoon in UP, rain alert

Aaj Ka Mausam: उत्तरी भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। इस बीच गुरुवार रात से मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम, उत्तर भारत और पूर्वी भारत में असर सात मई तक रहेगा। इन सभी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी।

60 से 70 किमी की स्पीड से चलेगी हवा

मौसम विभाग ने यूपी के लिए बारिश आंधी- तूफान के साथ वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। IMD के latest update मुताबिक, 3, 4 और 5 मई को यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 60 से 70 किमी की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।

इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एस आर नगर, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपाल की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर का मौसम

दिल्ली एनसीआर में 4 मई 2025 को बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश तो कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुुमान है। इस दौरान गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की तेज सतही हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ का मौसम हुआ सुहाना: तेज हवाओं और बादलों ने दी तपिश से राहत, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

न्यूनतम तापमान सामान्य से 03-05 डिग्री सेल्सियस अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से 02 04 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा। प्रमुख सतही हवाएं सुबह दक्षिण-पूर्व दिशा से 20-25 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी, जो दोपहर में घटकर 10-15 किमी प्रति घंटा और फिर शाम व रात में फिर से बढ़कर 20 किमी प्रति घंटा से कम हो जाएंगी।

उत्तराखंड का मौसम

जानें किस राज्य में कब होगी बारिश