
प्रदेश में मई के बाद जून के शुरुआती दिनों में भी बारिश का दौर जारी है।
Weather Forecast Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गुरुवार को बारिश देखने को मिली है। कल यानी 2 जून को भी यहां बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2 जून को बारिश की संभावना है। बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। विभाग ने कई इलाकों में आसमानी बिजली गिरने का अंदेशा भी जताया है।
इन 17 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, शामली और संभल में बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी 2 जून को हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश का दौर जारी है। मई में लगातार बारिश देखने को मिली है। अब जून में मानसून का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मानसून केरल में कुछ देरी से चार जून दस्तक दे सकता है। वैसे तो सामान्य तौर पर मानसून एक जून के लगभग देश में दस्तक देता है। इस बार चार जून की आसपास देश में मानसून की एंट्री हो सकती है।
Published on:
01 Jun 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
