
प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। वहीं मंगलवार को बादलों की ओट से सूरज झांकता हुआ दिखाई पड़ा। बादलों की वजह से मंगलवार को दिन के तापमान में तीन डिग्री की बढ़त देखी गई। इस दिन अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को दिन का तापमान 22.2 डिग्री रहा।
गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज से आने वाले चार दिनों तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के बाद तापमान गिरने से ठंड में इजाफा होगा।
3 दिसंबर से पड़ेगा घना कोहरा
बादलों के हटने के बाद 3 दिसंबर से घने कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा। कोहरे के चलते ट्रेनें और उड़ानों में देरी हो सकती है। ऐसे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है।
Published on:
29 Nov 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
