
पूर्वांचल में कल से मूलाधार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वांचल के इलाकों में बहुत भारी बरसात होगी। वहीं, जुलाई के शुरुआती 10 दिनों में लखनऊ में 45 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई। 15 दिनों से बरसात नहीं हुई है। मानसून में लखनऊ में सामान्य बारिश 261.4 मिलीलीटर है, जबकि 260.02 मिलीमटर बारिश हो चुकी है। हालांकि, मौसम में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।
जिसके कारण चक्रवाती परिसंचरन औसत समुद्री तल से 5.8 किलोमीटर उपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इससे रविवार को कहीं-कहीं हल्की और मध्यम वर्षा हुई। एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
इन जिलों में होगी भीषण बारिश
शुक्रवार को जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में अति भारी बारिश होगी।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
06 Aug 2023 10:05 pm
Published on:
06 Aug 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
